रोड किनारे खड़े दुपहिया रेंटल स्कूटीयों के खिलाफ चला अभियान, 12 स्कूटी सीज।
सुनील उनियाल:
मसूरी। एआरटीओ, नगर पालिका व मसूरी पुलिस ने रोड किनारे खडे़ दुपहिया रेंटल वाहनों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की व 12 स्कूटियों को सीज किया। अभियाल पिक्चर पैलेस लंढौर रोड, मालरोड व लाइब्रेरी क्षेत्र में चलाया गया।
पर्यटन नगरी में रैंटल स्कूटियों के सड़क किनारे खडे़ होने से हर समय जाम की स्थिति पैदा हो जाती है, जबकि रैंटल स्कूली के संचालकों को कई बार चेतावनी दी गई कि वे अपनी पार्किंग में स्कूटियां खड़ी करे, लेकिन उसके बावजूद सड़कों के किनारे स्कूटियों के खड़े होने से आम जनता व पर्यटकों को परेशानी होती है जिस पर एआरटीओ, पुलिस व नगर पालिका समय समय पर चालान की कार्रवाई करती है इसी कड़ी में चलाये गये अभियान में 12 स्कूटियों को सीज किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एआरटीओ राजेंद्र विटारिया ने बताया कि समय समय पर नो पार्किग जोन में खडी रैटल स्कूटियों के खिलाफ पुलिस व नगर पालिका के सहयोग से अभियान चलाया गया जिसमें 12 स्कूटियों को सीज किया गया व अन्य वाहनों का चालान किया गया। उन्होंने कहा कि अभियान लगातार चलाया जायेगा ताकि रोड किनारे रैंटल स्कूटियां खड़ी न हो सके। वहीं उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश है कि नो पार्किग जोन में खडे वाहनों का चालान कर सीज किया जाय जिस पर विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि मसूरी में सीज स्कूटियो को खड़ा करने के लिए नगर पालिका टाउन हाल में पार्किग दी गई है वहीं अन्य स्थलों पर भी स्थान चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ंलबे समय तक रोड किनारे खडे दुपहियों के खिलाफ कार्रवाई की जाती रहेगी ताकि आने वाले समय में ऐसा न हो सके। उन्होने बताया कि मसूरी में 151 रैंटल स्कूटियों के लाइसेंस जारी किए गये है जिनकी संख्या काफी है, जिस पर विगत दिनों सत्यापन अभियान चलाया गया था जिसमें 12 रैंटल स्कूटी संचालकों के लाइसेंस निरस्त करने की सस्तुति की गई है। इस संबंध में कोतवाल अरविंद चौधरी ने कहा कि संयुक्त अभियान मंे रोड किनारे खडे रैटल स्कूटियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बाहर से पर्यटक रैंटल स्कूटी लाते है व हर बार नये लोग होते है, वहीं उन्हें समझाया जाना चाहिए कि वे केवल पार्किंग में ही अपनी स्कूटियों को खड़ा करें ताकि लोगों को परेशानी न हो।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.