लंढौर मेले का आयोजन होगा, उत्तराखंड संस्कृति की दिखेगी झलक।
सुनील उनियाल:
मसूरी। लंढौर छावनी क्षेत्र में ग्रीन लाइफ छावनी परिषद लंढौर के सहयोग से आगामी 21 व 22 दिसंबर को 10वां वार्षिक लंढौर मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जहंा पहाड़ के स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जायेगे वहीं उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर, उत्तराखंड के उत्पाद, हस्त शिल्प, आदि की प्रदर्शनी सहित चित्रकला प्रतियोगिता आदि करवाई जायेगी। लंढौर मेला स्थानीय जनता एवं पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहता है।
21 और 22 दिसंबर 2024 को आयोजित किए जाने वाले लंढौर मेले के बारे में जानकारी देते हुए मेले के आयोजक ग्रीन लाइफ के निदेशक विवेक वेणीपाल ने बताया कि गत 10 वर्षों से लंढौर छावनी के चार दुकान क्षेत्र में आयोजित किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों की भागीदारी रहती है। इस मेले का पर्यटक पूरे वर्ष प्रतीक्षा करते हैं। यह मेला उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, उत्तराखंड के उत्पाद, उत्तराखंड के व्यंजन, वेशभुूषा, हस्त शिल्प व प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाता है। लंढौर मेला हिमालय की जीवंत परंपराओं और कलात्मक अभिव्यक्तियों के उत्सव का प्रतिनिधित्व करता है। इस वर्ष के लंढौर मेले का उद्देश्य उत्तराखंड की अनूठी भावना को प्रदर्शित करने के साथ यहां की सांस्कृतिक विरासत की जानकारी पर्यटकों तक पहुंचाना है। वहीं उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक व पारंपरिक नृत्य और संगीत की र्प्रस्तुति भी की जायेगी। मेले का मुख्य आकर्षण कार्यशालाओं और प्रदर्शनियों, के साथ ही नेचर वॉक, बर्डवॉचिंग सत्र, और पर्यावरण जागरूकता को भी समायोजित किया गया है। मेले में पहाड़ी व्यंजनों के साथ ही देश भर के व्यंजन परोसे जायेंगे। वहीं फोटो प्रदर्शनी भी आयोजित की जायेगी। मेला चार दुकान, लाल टिब्बा, सिस्टर बाजार, कैलोग चर्च क्षेत्र में लगाया जायेगा जो 11 बजे पूर्वाहन से शुरू होगा व पूरे दिन चलेगा। मेले के आयोजन में छावनी परिषद लंढौर मसूरी का विशेष योगदान रहता है।लंढौर मेले का आयोजन होगा, उत्तराखंडी संस्कृति की दिखेगी झलक।
मसूरी। लंढौर छावनी क्षेत्र में ग्रीन लाइफ छावनी परिषद लंढौर के सहयोग से आगामी 21 व 22 दिसंबर को 10वां वार्षिक लंढौर मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जहंा पहाड़ के स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जायेगे वहीं उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर, उत्तराखंड के उत्पाद, हस्त शिल्प, आदि की प्रदर्शनी सहित चित्रकला प्रतियोगिता आदि करवाई जायेगी। लंढौर मेला स्थानीय जनता एवं पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहता है।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.