April 19, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवार के साथ राजपुर से मसूरी ट्रैकिंग की।

सुनील उनियाल/
मसूरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवार सहित राजपुर से मसूरी ट्रैकिंग रूट का आनंद लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी गीता धामी व दोनों पुत्र मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान टैªकिंग करने वालों से भी वार्ता की और राजपुर झड़ीपानी ट्रैकिंग रूट के लिए सुझाव भी मांगे इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई।
मसूरी के इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री द्वारा इस राजपुर से मसूरी ट्रैकिंग रूट से पैदल चलकर प्रकृति का आनंद लिया। इस दौरान उनकी पत्नी गीता धामी व दोनांे पुत्र भी साथ टैªकिंग करके राजपुर से झड़ीपानी पहुंचे। मुख्यमंत्री के पैदल टैªकिंग करने से स्थानीय लोगों को आस लगी है कि मसूरी के ट्रैकिंग रूट अब और बेहतर होंगे और यहां के पर्यटन पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा। टैªकिंग कर मसूरी पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहाकि प्रदेश के सभी ट्रैकिंग रूटों को विकसित किया जाएगा और इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र के लिए भी पर्यटकों और यात्रियों को आमंत्रित किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी ने मसूरी कि वह मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार राजपुर से मसूरी टैªकिंग कर आये है, हालांकि इससे पहले कई बार आये। उन्होंने कहा कि उत्तराख्ंाड में अनेक डेस्टिनेशनों पर ऐसे टैªक है जहां डेस्टिनेशन नहीं है वहां भी बहुत सुंदर टैªक है। उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने मसूरी टैªकिंग कर आने वाले वरिष्ठ नागरिकों से भी बात की व उनके सुझाव लिए जिन पर अमल किया जायेगा। उन्हांेने कहा कि ऐसे टैªकिंग रूटो पर सुविधाएं देने की जरूरत है जिसमें शौचालय व बैठने आदि की व्यवस्था बनाये जायेगे लेकिन इस बात का ध्यान रखा जायेगा कि इसकी नेचुरलटी को बरकरार रखा जाना चाहिए, साफ सफाई रखी जानी चाहिए। ताकि देश दुनिया से आने वाले प्रकृति प्रेमी इन टैªकों का आनंद ले सकेंगे। मसूरी में एमडीडीए इसे बनायेगा व अन्य जगहों दूसरी संस्थाएं बनायेगी। उन्होंने कहाकि इस बार शीत कालीन यात्रा शुरू की है जिसका अच्छा परिणाम आ रहा है जो आने वाले समय में राज्य के लिए गेम चेंजर साबित होगा, जो दुकानी शीत काल में बंद हो जाती थी लोग छह माह बिना किसी काम के रहते थे अब बारहों महीने पर्यटक आयेंगे व इससे उन्हेें रोजगार मिलेगा। नगर निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार से लोकसभा और विधानसभा के चुनाव जीते गए हैं इस आधार पर नगर निकाय चुनाव में भी भाजपा बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता व संगठन आधारित पार्टी है जिसमें पन्ना प्रमुख, बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रमुख, पदाधिकारी, जिले, प्रदेश व मंडल के पदाधिकारी सभी पूरी ताकत से लगते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधान मंत्री बनाया उत्तराखंड में पांचों सीटे जीती, प्रदेश में दूसरी बार भाजपा को जिताया है उसी प्रकार नगर निकाय में भी भाजपा के कार्यकर्ता जितायेंगे व दो इंजन में तीसरा इंजन जोड़ने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में जो लोग नाराज हैं उनको मनाया जा रहा है पाटी का विस्तार हुआ है ऐसे में कई दावेदार रहते है लेकिन टिकट एक को दिया जाता है लेकिन जो नाराज है वह पार्टी के लिए कार्य करेंगे उन्हें समझाया जायेगा। तीसरा इंजन लगने पर विकास को गति मिलेगी।

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *