लंडोर मार्ग पर गड्ढे होने से जनता को हो रही परेशानी, नहीं सुन रहा प्रशासन।
सुनील उनियाल/
मसूरी। मसूरी में नगर पालिका के चुनाव हो चुके है, लेकिन उसके बाद भी जनता की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही। लंढौर बाजार में गुरूद्वारे से घंटाघर व घंटाघर से शहीद भगत सिंह चौक तक रोड की हालत बड़ी खराब है व आये दिन गढढों में स्कूटी सवार गिर रहे है व पैदल चलने वालों को भी परेशानी हो रही है।
लोगों को उम्मीद थी कि नगर पालिका परिषद के चुनाव हो जाने के बाद समस्याओं का समाधान होगा लेकिन चुनाव होने के बाद अभी तक नई बोर्ड की शपथ नहीं हो पायी है। जिसके कारण जनता को चुनाव के बाद भी छोटी मोटी समस्याओं से जूझना पड रहा है। हालांकि मसूरी के सभी संपर्क मार्गों की हालत खराब है लेकिन लंढौर मार्ग की हालात सबसे खराब है। लंढौर बाजार में गुरूद्वारे चौक, घंटाघर, जैन धर्मशाला से आगे, अपर मालरोड महाराजा अग्रसेन चौक, आदि स्थानों पर बडे़ बडे़ गढढे होने से जहां वाहन चालकों को परेशानी हो रही है वहीं स्कूटी सवार आये दिन गिरकर चोटिल हो रहे है वहीं पैदल चलने वालों को भी परेशानी हो रही है व गढढों में पैर जाने से चोटिल होना पड़ रहा है। जबकि कई बार नगर पालिका को गढढों को भरने के लिए कहा गया लेकिन नगर पालिका के अधिकारी कुछ करने को तैयार नहीं है उनका कहना है कि अब नई बोर्ड आने के बाद ही विकास कार्य किए जायेंगे। जबकि लंढौर बाजार में जैन मंदिर के समीप लगातार रोड़ धंस रही है जिसके कारण वहां पर सबसे अधिक परेशानी हो रही है, जबकि रोड धसने की कई बार जांच भी की गई लेकिन कोई उपाय नहीं हो सका, अगर ऐसा ही रहा तो लंढौर बाजार को खतरा पैदा हो सकता है। वहीं लोगों मंे इस बात को लेकर आक्रोश है कि नगर पालिका चुनाव होने के दो सप्ताह होने पर भी अभी तक नई बोर्ड का शपथ ग्रहण नहीं हो पाया है जिस कारण नई बोर्ड जनता के कार्य नहीं कर पा रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव व परिणाम आने के बाद ही नई बोर्ड का शपथ ग्रहण समारोह होगा। तब तक जनता को इसी तरह परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.