उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की बैठक संपन्न,पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ बुधवार को पुलिस मुख्यालय पर धरना।
सुनील उनियाल/
देहरादून। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को प्रदेश अध्यक्ष आशीष ध्यानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेशभर के पत्रकारों के हितों और उनके समक्ष आ रही चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
पत्रकारों के खिलाफ हो रहे उत्पीड़न और लगातार बढ़ रही घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए यूनियन ने निर्णय लिया कि *बुधवार को पुलिस मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा।* यह विरोध प्रदर्शन पत्रकारों की *सुरक्षा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और उनके अधिकारों की रक्षा* के लिए किया जाएगा।
यूनियन ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि पत्रकारों के हितों की अनदेखी जारी रही, तो विरोध प्रदर्शन को और व्यापक स्तर पर संचालित किया जाएगा। बैठक में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों और विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और एकजुटता के साथ पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर महासचिव हरीश जोशी, वरिष्ठ प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज, उपाध्यक्ष किरण शर्मा, संगठन मंत्री इंद्रेश कोहली, सचिव सुशील रावत, संयुक्त मंत्री राजकिशोर तिवारी, प्रचार मंत्री शशि शेखर, सचिन गौनियाल, कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद गिरी आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा सभी जिलों के साथी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े और इस आंदोलन को मजबूती देने का संकल्प लिया।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.