तिलक रोड पर सड़क की जालियां टूटी होने से दुर्घटना होने का खतरा बढ़ा, व्यापार हो रहा प्रभावित।
सुनील उनियाल/
मसूरी।
पर्यटन नगरी मसूरी के पिक्चर पैलेस स्थित तिलक रोड पर नालियों की जाली उखड़ने से दुकानदार व स्थानीय निवासी परेशान हैं जबकि कई बार संबंधित विभागों को इस संबंध में ज्ञापन भी दिये जा चुके हैं लेकिन विगत कई वर्षों से उक्त नालियों पर जालियां नहीं लगाई गई है जिससे संबंधित विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्थानीय निवासी मुकेश पंवार,महेश धनाई,सिराज द्वारा बताया गया कि नालियों की जालियां टूटी होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों व पैदल चलने वाले राहगीरों को हो रही है।
कई बार स्कूली सवार और बच्चे व स्थानीय निवासी भी चोटिल हो चुकें हैं साथ ही पर्यटन सीजन के दौरान नालीयो के अंदर भारी मात्रा में कूड़ा व गंदगी जमा होने के कारण दुर्गंध आने से सीजन के दिनों में व्यापार भी पूरी तरह से प्रभावित होता है। उन्होंने बताया कि पिछले 5 साल से जलियां टूटी हुई है लेकिन संबंधित विभाग इस बात से बेखबर है जबकि कई बार इस संबंध में स्थानीय निवासियों द्वारा ज्ञापन भी दिए जा चुके हैं। बावजूद इसके अभी तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।
इस संबंध में स्थानीय निवसियों ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह से मुलाकात कर नालियों पर जालियां लगाने के साथ ही स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की।वही हम्टेन कोर्ट स्कूल व मोतीलाल नेहरू मार्ग पर भी उखड़ी जालियों को लगाने का अनुरोध किया
हैंपटन कोर्ट मार्ग पर नालियो की जालियां न होने से पूर्व में एक स्कूली बच्चा भी पानी के बहाव में बह गया था जिसे स्थानीय निवासीतो द्वारा किसी तरह से बचा लिया गया था।
इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह ने आश्वासन दिया गया कि टेंडर प्रक्रिया से जनहित में इन कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर जल्द ही पूरा किया जाएगा।
उन्होंने जालीयो के चोरी होने की समस्या को देखते हुए अपने अधिकारियों को जालीयों पर नगर पालिका संपत्ति का हॉलमार्क लगाने को कहा। जिससे चोरी करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई हो सके।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.