धार्मिक रीति रिवाज व परंपरा के साथ मां राज राजेश्वरी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू किया गया।
मसूरी/निकटवर्ती ग्राम कफुल्टी में धार्मिक रीति रिवाज व परंपरा के तहत देवी मां राज राजेश्वरी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू किया गया, मंदिर में पूजा अर्चना के बाद हरियाली बोई गई।
इस मौके पर ग्रामीणों ने हरिद्वार जाकर प्रातः प्रतिमा को स्नान करवाया व उसके बाद गांव में भव्य कलश यात्रा पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ निकाली गई जिसमें ग्रामीणों ने जमकर नृत्य किया व शाम को मां सुरकंडा से लायी गयी जोत को मंदिर में लाया गया। वहीं पूरे नवरात्रि में मंदिर में पूजा अर्चना व भजन कीर्तन किया जायेगा व छह अप्रैल को प्रतिमा की प्राण प्रष्ष्ठिा की जायेगी। सभी धार्मिक कार्य कुल पुरोहित प. मायाराम सेमवाल द्वारा किया जा रहा है। ग्राम कफुल्टी में आयोजित प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेखा डंगवाल ने बताया कि वर्षाे बाद गांव में इस तरह का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है व मां भगवती का भव्य मंदिर का निर्माण किया गया। अब नौ दिन का पाठ किया जा रहा है व आगामी छह अप्रैल को माता की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी व भंडारे का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने मंदिर की मान्यता के बारे में बताया कि गांव की कुलदेवी मां राज राजेश्वरी है जिसकी यहां पर शिला थी व एक दिन सपना आया कि इसे मूर्ति का रूप दिया जाय तब उसके बाद मूर्ति बनाई गयी व एक छोटा मंदिर बना कर उसमें अधिष्ठापित की गई। उसके बाद गांव वालों ने संकल्प लिया कि गाव में मां राजराजेश्वरी का भव्य मन्दिर सबसे सहयोग से बनाया जाय व अब मंदिर बन कर तैयार हो गया है व आगामी छह अप्रैल को उसमें मां राज राजेश्वरी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेखा डंगवाल, तारा पंवार, जगत पंवार, सरदार पंवार, भीम सिंह पंवार, पूनम भखवान, क्षेत्र पंचायत सदस्य गोविंद सिंह रौछेला, दयाल सिंह, जगपाल सिहं, हुकम सिंह, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाए, पुरूष व युवा मौजूद रहे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.