सार्वजनिक स्थान पर लड़ाई झगड़ा करने वाले युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सुनील उनियाल_

मसूरी _विगत दिनों रेंटल स्कूटी को लेकर दो पक्षों में हुयीं हाथापाई हो गयीं थीं।दिनांक 11.4.25 की रात्रि में यूनियन चर्च मसूरी के पास दो पक्षों विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने से दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई थी।जिसकी वीडियो वायरल हो गयीं थीं । वीडियो वायरल होने की जानकारी होने पर मसूरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आस पड़ोस में पूछताछ कर लड़ाई – झगड़ा करने वाले तीन व्यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायीं जा रही है।
अभियुक्तों का नाम और पता
1. सुमित पुत्र श्री मनोज निवासी दुर्गा अपार्टमेंट लाइब्रेरी मसूरी उम्र 19 वर्ष
2. विक्की पुत्र श्री जीत कुमार निवासी हुसैनगंज मसूरी उम्र 19 वर्ष
3. आयुष पुत्र श्री विनोद आर्य निवासी एलबीएस अकैडमी हैप्पी वैली मसूरी उम्र 19 वर्ष ।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.