रोटरी क्लब के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में सिलाई मशीनों की सर्विस व तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।
सुनील उनियाल/ मसूरी _रोटरी क्लब के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को सिलाई सिखाने की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर सिंगर मशीन कंपनी द्वारा किसी भी कपंनी की सिलाई मशीनों की निःशुल्क सर्विस व तकनीकि प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है जो दो दिनों तक जारी रहेगा।
इस मौके पर अयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि रोटरी क्लब का विशेष धन्यवाद कि वह महिलाओं को कौशल विकास के तहत जरूरत महिलाओं को सिलाई सिखा रही हैं, मशीनें भी दी जा रही है वहीं उन्हें काम भी उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि जरूरतमंद महिलांए अपने पैरो पर खड़ी हो सके। वहीं बताया गया कि शीघ्र ही रोटरी की ओर से होटल मैनेजमंेट का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा ताकि आत्म निर्भरता के साथ ही महिला सशक्तिकरण का प्रयाय बने। उन्होंने आहवान किया कि इस प्रशिक्षण का लाभ अधिक से अधिक महिलाएं उठायें। वहीं सिंगर कंपनी के प्रतिनिधि मशीनों की मरम्मत के साथ ही रख रखाव का प्रशिक्षण भी दे रहे हैं। इस मौेके पर रोटरी क्लब वोकेशनल टेªनिंग की निदेशक योगिता गोयल ने कहा कि संस्था ने सिंगर कंपनी से संपर्क किया व जिन महिलाओं ने गत वर्ष रोटरी वोकेशनल सेंटर में सिलाई का कोर्स पूरा किया है उन्हें बुलाया है जो दो दिनों तक कार्यशाला में मशीनों के रख रखाव, व तकनीकि जानकारी देंगे। वहीं कहा कि किसी भी कंपनी की मशीन को यहंा पर निःशुल्क मरम्मत की जायेगी। इस मौके पर रोटरी क्लब अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि रोटरी क्लब शहर में वर्ष भर विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य करता रहता है, जरूरतमंदों को मशीन देते है वही कार्यशाला आयोजित की गई है जिसमें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहाकि शीघ्र ही रोटरी स्कालरशिप कार्यक्रम व रक्तदान शिविर का अयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में आशु जैन ने एक महिला को सिलाई मशीन भेंट की। इस मौके पर सचिव अश्वनी मित्तल, रेनू जैन, नूपुर कर्णवाल कैंतुुरा, अर्जुन कैंतुरा, मनोरंजन त्रिपाटी, कुलदीप माथुर, मनमोहन कर्णवाल, रणवीर सिंह, वोकेशनल सेंटर की प्रशिक्षक जीनत, दीपक गुप्ता, डीके जैन, संदीप साहनी, विपुल मित्तल, जया कर्णवाल, आशु जैन, आदि मौजूद रहे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.