मसूरी पानी वाला बैंड के समीप एक पिकअप सड़क पर पलट गई और उसमें आग लग गई।
-सुनील उनियाल/ मसूरी कोल्हूखेत पानी वाले बैंड के समीप एक पीकप सड़क पर पलट गयी व उसमें आग लग गयी। सूचना पर पुलिस व फायर सर्विस मौके पर पहुंची व वाहन में लगी आग को बुझा दिया लेकिन इसमें चालक व एक अन्य को मामूली चोटें आयी व बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी।
पुलिस को कंट्रोल रूमसे सूचना मिली कि कोल्हू खेत पानी वाले बैंड के समीप एक पीकप संख्या PB65 BD 2411 संडक पर अनियंत्रित होकर पलट गयी व उसमें आग लग गयी। सूचना पर कोतवाली मसूरी से पुलिस टीम व फायर सर्विस की टीम आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचीl कार में सवार चालक जसविंदर सिंह व अनिल कुमार को मामूली चोट लगी है जिन्हें 108 में माध्यम से अस्पताल पहुचाया गया। वहीं फायर सर्विस की टीम ने वाहन में लगी आग को बुझाया। मुख्य मार्ग पर दुर्घटना होने से करीब एक घंटे तक रोड के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी। आग बुझाने के बाद यातायात सामान्य किया गया। फायर अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल ने बताया कि घटना में मसूरी व देहरादून से आयी फायर टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर आग को बुझाया। उन्होंने यह भी बताया कि वाहन में सीओ 2 के सिलेंडर भरे होने पर वाहन में आग लगी थी जिसे दमकल कर्मियों ने बुझाया। इस अभियान में मसूरी फायर टीम के एलएफएम गंभीर सैनी, चालक अनिल कुमार, एमएम रोहित सिंह, अभिषेक कुकरेती, रविंद्र सिंह व अनूप नौटियाल थे।:- कोल्हूखेत पानी वाले बैंड के समीप एक पीकप सड़क पर पलट गयी व उसमें आग लग गयी। सूचना पर पुलिस व फायर सर्विस मौके पर पहुंची व वाहन में लगी आग को बुझा दिया लेकिन इसमें चालक व एक अन्य को मामूली चोटें आयी व बड़ी दुर्घटना होने से बच गई
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.