सुनील उनियाल/ मसूरी:- सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज में छात्रा परिषद के चार पदों के लिए चुनाव करवाये गये, जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभाग किया व अपनी पसंद के प्रत्याशियों को चुना। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने परिणाम घोषित किए।
सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज में छात्रा परिषद के लिए हुए चार पदों के चुनाव में विद्यालय कप्तान के पद पर पायल मेलवान चुनी गयी वहीं सांस्कृतिक कप्तान के पद पर वंदना, अनुशासन कप्तान के पद पर सलोनी एवं क्रीड़ा कप्तान के पद पर अंशिका निर्वाचित हुई। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. नम्रता श्रीवास्तव ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी व उन्हें शपथ दिलाकर अधिष्ठापित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सभी निर्वाचित पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पद की गरिमा को बनाये रखने के साथ ही विद्यालय व छात्राओं के हित में करेंगे। वहीं निर्वाचित पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि वह अपने दायित्वों के प्रति गंभीरता से विद्यालय व छात्राओं के हितों के लिए कार्य करेंगी। वहीं उन्होंने विद्यालय की छात्राओं का विश्वास व्यक्त करने के लिए आभार व्यक्त किया व कहा कि वे अपने उनकी आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिकाएं व छात्राएं मौजूद रही।