Recent Posts

July 31, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

मसूरी देहरादून मार्ग पर चलती कार में लगी आग, सभी सवार सुरक्षित

सुनील उनियाल/

मसूरी। दिल्ली से परिवार के साथ मसूरी घूमने आ रहे पर्यटकों की कार में गलोगी धार के पास अचानक आग लग गयी, लेकिन आग लगते ही कार सवार उतर गये वरना बड़ी घटना हो सकती थी। सूचना पर फायर ब्र्रिगेड के सदस्य मौके पर पहुंचे व आग बुझायी लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।

फायर अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल ने बताया कि कोतवाली मसूरी से प्रातः पौने दस बजे सूचना मिली कि गलोगी के पास एक कार में आग लग गई है। सूचना पर फायर यूनिट मौके पर पहुंची व कार संख्या डीएल 7 सीएल 9768 आई 20 कार में लगी आग को बुझाया गया। उन्होंने बताया कि कार में आग इंजन के अधिक गर्म होने पर लगी है लेकिन कार सवार सभी लोग सुरक्षित उतर गये थे जिसमें अमित गंगवार 44 वर्ष पुत्र राघवेंद्र सिंह गंगवार, अंजू ग्रोवर पत्नी अमित गंगवार 42 वर्ष, अमित ग्रोवर पुत्र चमन लाल 38 वर्ष, कार्तिका गंगवार पुत्री अमित गंगवार 10 वर्ष निवासी 53डी डीडीए फलैक्स निकट थाना विवेक बिहार नई दिल्ली थे। उन्होंने बताया कि किसी को कोई चोट नहीं लगी है। मौके पर फायर सर्विस व पुलिस की सहायता से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। घटना स्थल पर फायर यूनिट के एफएसएसओ धीरज सिंह तड़ियाल, एलएफएम गंभीर सैनी, डीवीआर राज कुमार, एफएम धीरज पाल शर्मा, व अभिषेक कुकरेती थे।

 

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *