कांग्रेस ने उत्तराखंड सहित देश में बरसाती आपदा में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी।
Sunil uniyal/ मसूरी:- शहर कांग्रेस ने उत्तराखंड सहित देश में बरसात के कारण आयी आपदा में जान गवांने वालों को शहीद स्थल पर मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी व दो मिनट का मौन रखा व आपदा पीड़ितों को समान मुआवजा देने की मांग की।
इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि इस साल पूरे प्रदेश व देश में बारिश ने कहर ढाया, धराली, हिमाचल, कश्मीर सहित मैदानी क्षेत्रों में भी बरसात से आपदा आयी व कई लोगों ने अपनी जानें गवांई। इस जनहानि की पूर्ति नहीं की जा सकती, शहर कांग्रेस ने उनकी आत्माओं, मृत लोगों के लिए मोमबत्तियां जला कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही आपदा पर वैज्ञानिक अपनी जांच कर रहे हैं, धराली में सैकेंड में पूरा धराली समाप्त हो गया व पचास मीटर मलवा जमा हो गया भविष्य में ऐसे क्षेत्रों में नियोजन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, वैज्ञानिकों की राय लें ताकि ऐसी आपदाओं से बचा जा सके। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहाकि देश भर में बरसात में आयी आपदा में जिन्होंने अपनी जानें गवांई उन सभी मृत आत्माओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते है व उनके परिवारों के साथ सहानुभूति है व उनके विस्थापन की मांग के साथ खडी रहेगी। उन्होंने बताया कि धराली में बड़ा नुकसान हुआ है लेकिन सरकार केवल नौ होटल वालों को मुआवजा देने की बात कर रही है जबकि चालीस होटल व होम स्टे समाप्त हो चुके हैं। कांग्रेस मांग करती है कि सभी को एक दृष्टि से देख कर मुआवना दिया जाय। इस मौके पर मेघ सिंह कंडारी, केडी नौटियाल, भगवती सकलानी,राजेश सक्सेना, युवा कांग्रेस प्रदेश महामंत्री वसीम खान, अरविंद सोनकर, संजय टम्टा, चतर सिंह रावत, राजीव अग्रवाल, दर्शन रावत, आदि मौजूद रहे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.