केम्प्टी क्षेत्र में फायरिंग से मजा हड़कंप, प्रेम प्रसंग का मामला आया सामने, पहाड़ों की शांत आबो हवा को बर्बाद कर रहे हैं दूसरे राज्यों के लोग, शरण देने वाले हमारे ही लोग।
सुनील उनियाल/ मसूरी – प्रेम प्रसंग को लेकर पर्यटक स्थल कैंपटी फाल की शांत वादियों में रविवार की सुबह एकाएक हड़कंप मच गया जब एक प्रेम प्रसंग की घटना के चलते पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।
इस बारे में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष केंपटी फॉल महिपाल सिंह रावत ने बताया कि आज दिनांक 24.08.2025 को थाना कैंपटी की एमडीटी पर प्राप्त सूचना की सैंजी गाँव में दो व्यक्तियों द्वारा तमचे के बल पर एक महिला को अपहरण कर ले जाया जा रहा है, व फायरिंग की जा रही है, की सूचना पर थानाध्यक्ष कैम्पटी द्वारा मय हमराही फोर्स के तत्काल घटनास्थल पर रवाना हुए व मौके पर घटना के सम्बन्ध मे जानकारी लेने पर मालूम हुआ कि सैजी निवासी सुशील पुत्र सोबन सिंह रावत द्वारा कुछ दिन पूर्व पीड़िता से विवाह किया गया है, पीड़िता उपरोक्त का सोविर पुत्र अडीमल निवासी शरीफपुर थाना सिम्बावली जनपद हापुड उप्र) के साथ उसके घरवालों द्वारा शादी की बातचीत की गयी थी, लेकिन पीड़िता, सुशील उपरोक्त को पहले से जानती थी और इसी से विवाह करना चाहती थी. इसलिए उसके द्वारा सोबिर से शादी करने से इन्कार किया गया था, तथा सुशील उपरोक्त से माह अगस्त मे इसी सप्ताह में विवाह कर लिया था, जिस कारण सोचिर उपरोक्त द्वारा नाराजगी के कारण आज दिनांक 24.08.2025 को अपने अन्य साथी सरदार सुखचैन सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी ग्रा ग्राम मुगलचक थाना व जिला तरनातरन पंजाब के साथ सैंजी गाँव में आकर तमंचे के बल पर घर मे जबरन घुसकर घर में अकेली पीड़िता को तमंचे के बल पर डराकर जान से मारने की धमकी देते हुए गाँव से बाहर ले जा रहे थे, तभी गांव वालों ने शोर मचाया तथा पुलिस को सूचित किया गया। व उपरोक्त सरदार सुखचैन सिंह व सोबिर आदि द्वारा तमचे से फायर करना बताया गया। तत्काल थानाध्यक्ष मय फोर्स के दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व जहाँ पर दोनो उपरोक्त व्यक्तियों को गाँव वालों द्वारा मारपीट कर सोबिर उपरोक्त को जो घायल अवस्था मे था, को वास्ते उपचार तत्काल मसूरी चिकित्सालय भिजवाया गया तथा उसके साथी सरदार सुखचैन सिंह जो कि मौके से भाग गया था, व गाँव से आगे जंगल मे छुपा था, जिसे मौके पर गाँव वालों द्वारा पकडकर मारपीट की गयी, जो घायल अवस्था मे था को भी को तत्काल घायल अवस्था मे उप-जिला चिकित्सालय मसूरी दाखिल कराया गया। जो उपचाराधीन है, साथ ही ग्रामीणो द्वारा अन्य संदिग्धों के साथ भी मारपीट की गयी, जिनकों सुरक्षा हेतु थाना हाजा लाकर पूछताछ छानबीन की जा रही है।
पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कैम्पटी पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक मसूरी मय फोर्स के व थानाध्यक्ष थत्यू मय फोर्स के भी मौजूद आ गये थे। उपरोक्त मामले मे बीएनएस की धारा 109, 138, 333, 351 (3) में अभियोग पंजीकृत किया गया है। विवेचना थानाध्यक्ष कैम्पटी महिपाल सिंह रावत द्वारा सम्पादित की जा रही है।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.