लगातार हो रही बारिश के कारण एक मकान की दीवार गिरी, मकान खतरे में , प्रशासन की टीम ने मौके पर जाकर किया निरीक्षण।
सुनील उनियाल / मसूरी:- पर्यटन नगरी में हो रही लगातार बारिश के कारण लगातार भारी नुकसान हो रहा है, इसी कड़ी में भिलाडू पंप हाउस स्थित एक मकान के पीछे बना बाथरूम व पुश्ता ढह गया है जिसके कारण मकान को खतरा पैदा हो गया है। स्थानीय सभासद रणवीर कंडारी ने इसकी सूचना प्रशासन को दी जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लिया व मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
मसूरी कैंपटी रोड पर भिलाडू पंप हाउस स्थित एक पुश्ता ढहने से मकान का बाथरूम पूरी तरह से ढह गया। वहीं मकान को भी खतरा पैदा हो गया है। स्थानीय सभासद रणवीर कंडारी ने बताया कि अगर बारिश अधिक होती है तो मकान को भी खतरा पैदा हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह मकान जगत सिंह बागड़ी पुत्र चंदन सिंह बागडी का है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें उचित मुआवजा दिया जाय। सूचना पर प्रशासन की ओर से गोंविद नेगी मौके पर पहुंचे जिन्होंने घटना की जानकारी एसडीएम को दे दी है ताकि शीध्र मुआवजा मिल सके। वहीं दूसरी ओर लंढौर बाजार में सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज के निकट गत दिवस गिरे पुश्ते का एक भाग और ढह गया वहीं स्कूल भवन को खतरा पैदा होने पर पुश्ते से लगा पेड काटा जा रहा है ताकि अधिक नुकसान न हो।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.