राज्य निर्माण आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारीयो की स्मृति में श्रमिक कार्ड बनाने का शिविर लगाया, 200 श्रमिकों के श्रम कार्ड बनाए गए।
सुनील उनियाल / मसूरी:- उत्तराखंड राज्य निर्माण में शहीद हुए आंदोलनकारियों की स्मृति में श्रमिक कार्ड बनाने का शिविर लगाया गया जिसमें लगभग दो सौ विभिन्न प्रकार के श्रम करने वाले श्रमिकों के कार्ड बनाये गये। इस मौके पर उत्तराखंड राज्य निर्माण में शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें भी याद किया गया।
राधाकृष्ण मंदिर सभागार में राज्य निर्माण आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों की स्मृति में उन्हें नमन करने के बाद श्रमिक कार्ड बनाने का शिविर लगाया गया। होटल वर्कर्स यूनियन व मजदूर संघ के संयुक्त तत्वाधान में लगाये गये शिविर का श्रमिकों ने लाभ उठाया व विभिन्न क्षेत्रों में श्रम करने वाले करीब दो सौ श्रमिकों के श्रमिक कार्ड बनाये गये। इस मौके पर होटल वर्कस यूनियन अध्यक्ष आर पी बडोनी, होटल वर्कस यूनियन के महामंत्री पूर्ण सिंह नेगी, मजदूर संघ अध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान, मजदूर संघ मंत्री संजय टम्टा, मजदूर संघ कोषाध्यक्ष बिरेंन्द्र सिंह, मसूरी होमस्टे एसोसिएशन के अध्यक्ष देवी गोदियाल, समाज सेवी पीपी बडोनी, सहित लेबर इंस्पेक्टर अजय बर्मन, सीएस सेंटर से नीलेस सूद, श्रम सुविधा केंद्र बिजय चंद्र, अजय नौटियाल आदि मौजूद रहे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.