सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

मसूरी के युवा दोनों जुड़वा भाइयों की पुस्तक का हुआ विमोचन।

सुनील उनियाल /   मसूरी:-  मसूरी के युवा प्रतिभाशाली लेखक राज एवं राघव की मसूरी पर अंग्रेजी में लिखी पोयम पुस्तक द इकोंज ऑफ लंढौर, ए रेजोनेंट लांगिंग का लोकार्पण मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी, विशिष्ट अतिथि लेखक गणेश सैली, पूर्व आईजी बीएसएफ मनोरंजन त्रिपाठी, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, मसूरी भाजपा के मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, लेखक की दादी अंजलि बिजल्वाण ने किया।
नगर पालिका परिषद सभागार में आयोजित पुस्तक लोकापर्ण समारोह में पुस्तक के लेखक राज व राघव बिजल्वाण ने कहा कि इस पुस्तक में मसूरी में हो रहे बदलाव व उससे बढती मसूरी की समस्याओं को समाज के सामने रखने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि मसूरी एक पर्यटक स्थल ही नहीं बल्कि ऐतिहासिक शहर भी है, लेकिन विगत वर्षों में मसूरी की जो दुर्दशा हुई है उस पीड़ा ने हमें कविता लिखने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें बड़ा दुःख होता है कि ब्रिटिश काल की मसूरी व आज की मसूरी पूरी तरह से बदल चुकी है व आज  मसूूरी समस्याओं का घर बन चुकी है। मसूरी को बचाने के लिए प्रशासन, राजनैतिक दलों सहित आम जनता का दायित्व है जिससे पीछे नहीं हटना चाहिए वरना एक दिन मसूरी अपना गौरव खो देगी। मसूरी  का दोहन क्षमता से अधिक किया जा चुका है अब उसे उसका गौरव वापस दिलाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कविताओं के माध्यम से इस पीड़ा को बताने का प्रयास किया गया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि यह मसूरी के लिए गौरव की बात है कि आज का युवा मसूरी को बचाने, उसके सम्मान को वापस लाने के लिए सोच रहा है। राज- राघव ने इस छोटी उम्र में  मसूरी के प्रति जो चिंंता अपनी कविताओं के माध्यम से प्रकट की है वह बधाई के पात्र है, इस पर शहर वासियों को सोचना होगा व हर नागरिक को मसूरी के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब मसूरी को बचाने के लिए चिंता नहीं कडे़ निर्णय लेने का समय आ गया है, शहर वासियों को अपनी गलतियों व अवैध निर्माण के बारे में मूल्यांकन करना होगा व उसे सुधारने का प्रयास करना होगा। लोकार्पण समारोह को पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन मल्ल,  पूर्व पालिका अध्यक्षओपी उनियाल, आईजी मनोरंजन त्रिपाठी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने भी संबोधित किया व राज, राघव के प्रयास की सराहना करते हुए उनकी माता चित्रा बिजल्वाण, पिता अभय बिजल्वाण व दादी अंजलि बिजल्वाण को विशेष बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन अनिल गोदियाल ने किया इस मौके पर पालिका सभासद पंकज खत्री, गौरी थपलियाल, लक्ष्मी बहुगुणा, नीरज गर्ग, मनोज अग्रवाल, पूर्व छावनी परिषद उपाध्यक्ष बादल प्रकाश, अनिल मल्ल, सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाएं, साहित्य प्रेमी व शहर के विभिन्न वर्गों के लोग मौजूद रहे।

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *