लगातार हो रही भारी बारिश से चारों तरफ हुआ भारी नुकसान, कई मार्ग हुए बाधित, यमुनोत्री मार्ग हुआ बंद, आवागमन में लोगों को हो रही परेशानी।
मसुनील उनियाल / मसूरी:- पर्यटन नगरी मसूरी में गत रात्रि से आज प्रातः तक हुई बारिश में जहां लोगों में भय का वातावरण व्याप्त रहा वहीं मसूरी कैंपटी मार्ग, मसूरी देहरादून मार्ग, सहित कई मार्गों व क्षेत्रों में भूस्खलन, मलवा आने से नुकसान हुआ व रोड बंद रही जिसे प्रातः संबधित विभागों एनएच व लोक निर्माण विभाग ने खोला। लेकिन मसूरी से यमनोत्री जाने वाला मार्ग गश्ती बैंड के पास टूट गया है जिसमें समय लगेगा व इस क्षेत्र में जाने वालों को विकास नगर से जाना होगा। वहीं दूसरी ओर सुमन क्यारी के पास एनएच पूरी तरह से टूट गया है।
गत रात्रि को हुई भारी बरसात के बाद कई जगह नुकसान हुआ है, मसूरी के आसपास के क्षेत्रों में कही मलवा आ गया, कही रोड धंस गयी, इंदिरा कालोनी के पास पहाड़ी से मलवा आने से रोड बंद हो गया जिसे जेसीबी लगाकर खोल दिया गया। वहीं मसूरी से यमुनोत्री जाने वाला मार्ग रोड के धस व टूट जाने के कारण बंद हो गया है। अब इस क्षेत्र में नैनबाग, नौगांव उत्तरकाशी जाने वाले वाहनों को वाया विकास नगर या वाया भवान होकर जाना पड़ेगा लेकिन विकास नगर से यमुना पुल व उससे आगे ही जा पायेंगे क्यों कि सुमन क्यारी के पास होटल देवभूमि में पूरी रोड टूट गयी जिस कारण नैनबाग जाना भी कठिन हो गया है। इसके साथ ही मसूरी देहरादन मार्ग पर भी कई जगह मलवा आया जिसे हटा दिया गया है। सैजी गांव निवासी केदार सिंह पंवार ने कहा कि जब से रोड एनएच के पास गयी तब से समस्या बढ गयी है पूरी रोड के नाले व कल्वर्ट बंद है कोई सुनने को तैयार नहीं है जब लोनिवि के पास रोड थी तब वह हर साल नालों को खोलते थे वहीं पास में बना होटल बारिस में अपना सीवर भी खोल देता है जो रोड पर बहता है। नाले बंद होने से बड़ा नुकसान हो गया है। एनएच 707 के अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे ने बताया कि डिम्टा बैंड के पास पूरी रोड क्षतिग्रस्त हो गयी है जिसे बनाने में एक सप्ताह का समय लगेगा जिस कारण कैपटी से यमुना पुल व आगे जाने के लिए विकास नगर वाली रोड का सहारा लेना होगा। वहीं डिम्टा बैंड से मसूरी की ओर भी रोड पर मलवा आ गया जिसे जेसीबी से हटा दिया गया है। वही एटीरोड भी पूरी तरह बंद होने से इस क्षेत्र से मसूरी दूध व सब्जी की सप्लाई पूरी तरह बंद रही। अभी रोड खुलने की उम्मीद नहीं है इसके साथ ही कई अन्य स्थानों पर बारिश से नुकसान हुआ है। वहीं इंदिरा कालोनी में एक पेड़ अरविंद कुमाई के घर की छत पर गिरा जिस पर स्थानीय सभासद ने वन विभाग को सूचित किया व पेड को काट कर हटवाया गया।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.