सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

मसूरी देहरादून मार्ग पर प्रातः 6:00 बजे से शाम सात बजे तक चलेंगे हल्के वाहन।

सुनील उनियाल /           मसूरी:- मसूरी देहरादून मार्ग भले ही खोल दिया गया है लेकिन वाहनों को ले जाना किसी खतरे से खाली नहीं हैं। हालांकि अब छोटी रोडवेज की बसों(टेंपो टवल्स) का भी संचालन शुरू कर दिया गया है सब्जी दूध आदि के वाहन आ रहे हैं, वहीं पेट्रोल व डीजल के टैकर भी मसूरी आ गये है जिससे तेल की परेशानी समाप्त हो गयी है। वहीं दूसरी ओर कोतवाल संतोष कुंवर ने सूचना जारी की है कि मसूरी देहरादन मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने के कारण अभी हल्के वाहनों को आने जाने की अनुमति दी गयी है, मार्ग का निरीक्षण मंत्री गणेश जोशी सहित उच्चाधिकारियों ने भी किया, लेकिन लगातार हो रही बारिश व घना कोहरा होने के कारण सावधानी बरतते हुए  यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए उच्चाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि देहरादून मसूरी मार्ग पर प्रात‘ छह बजे से सांय सात बजे तक ही हल्के वाहनों को आने जाने की अनुमति दी गयी है, सांय सात बजे से सुबह छह बजे तक मार्ग सभी वाहनों के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। इस अवधि में केवल आपात कालीन सेवा के वाहन जिसमें एंबुलेंस, 108 सेवा को छूट दी गयी है। वहीं लगातार बारिश होने के कारण लेकिन अभी भी मार्ग में दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही है सुबह हुई मूसलाधार बारिश के बाद कई स्थानों पर दलदल होने के कारण कई वाहन फंस चुके हैं हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी मशीनों की मदद से मार्ग को ठीक किया जा रहा है इसके अलावा कई स्थानों पर एकमार्गीय यातायात की व्यवस्था की गई है। लोक निर्माण विभाग लगातार क्षेत्र में निगरानी कर रहा है और संवेदनशील क्षेत्रों में कार्य भी किया जा रहा है। स्थानीय निवासी सुरेंद्र पंवार ने बताया कि कई स्थानों पर अभी भी खतरा बना हुआ है उन्होंने भी लोगों से अपील की यदि आवश्यक हो तो ही सफर करें। वीरेंद्र थापली ने बताया कि मार्ग पर अभी भी कई स्थानों पर मलवा है और बारिश होने के कारण वहां पर कीचड़ हो गया है जिससे वाहनों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है।

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *