शहर कांग्रेस ने शहीद स्थल पर रिक्शा श्रमिकों को राशन किट वितरित की, आठ सूत्र मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।
सुनील उनियाल
मसूरी:- कांग्रेस प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को आठ सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि मसूरी देहरादून मार्ग के साथ ही सभी संपर्क मार्ग जो कि आपदा के तहत क्षतिग्रस्त हुए हैं जिलाधिकारी की निगरानी में इसकी शीघ्र मरम्मत कराई जाए।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि होटल व्यवसाईयों, रिक्शा- बोझा श्रमिकों के साथ ही पर्यटन से जुड़े लोगों को आर्थिक सहायता दी जाए। वहीं इस मौके पर शहीद स्थल में कांग्रेस पार्टी की ओर से 120 रिक्शा श्रमिकों को राशन वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली ने कहा कि मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि मसूरी विधानसभा को विशेष पैकेज दिया जाए। उन्होंने कहा कि रिक्शा श्रमिक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं जिन्हें कांग्रेस पार्टी द्वारा राशन वितरित किया गया है। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि आपदा से मसूरी का हर व्यक्ति प्रभावित हुआ है और उनके द्वारा एक छोटी सी सहायता दी गई है। इसके तहत मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया है जिसमें मांग की गई है कि मसूरी में आपदा प्रभावित क्षेत्रो के निर्माण कार्य को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति बनाकर किया जाए ताकि गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के साथ ही कार्य को शीघ्र पूरा किया जा सके। ज्ञापन देने वालों में शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर कौर, नागेन्द्र उनियाल,बिल्लू थापली सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.