व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने पूर्व पालिका अध्यक्ष के आरोपों का खंडन किया।
सुनील उनियाल
व्यापार संघ अध्यक्ष ने पूर्व पालिकाध्यक्ष के आरोपो का किया खंडन
मसूरी।
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि पूर्व पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने व्यापार संघ पर कई अभद्र टिप्पणी की है जिसका वह खंडन करते हैं l
उन्होंने कहा कि वह अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं व गत आठ माह से खाली बैठे होने पर इस तरह की हरकत कर रहे हैं, उन्हें किसी विशेषज्ञ को दिखाना चाहिए।
सोमवार को कुलड़ी बाजार स्थित एक होटल सभागार में पत्रकारों से बातचीत में रजत अग्रवाल ने कहाकि वह विगत 16 साल से व्यापार संघ के अध्यक्ष है, तथा व्यापारियों के साथ परिवार का रिश्ता है, उसे वह गलत बयानबाजी कर तोड़ नहीं सकते। उन्होंने कहाकि यह व्यापार संघ का गोल्डन पीरियड रहा है तथा कई बडे कार्य व्यापारियों के हितों में किए गये। लेकिन पूर्व पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने पांच साल की बोर्ड में कुछ नहीं किया मसूरी के आस पास कंपनीबाग, किंक्रेग, झडीपानी, मैसानिक आदि में वेंडर जोन के नाम पर तीन दर्जन से अधिक दुकाने बनायी लेकिन किसी वेंडर को न देकर अपने चहेतो को दी। अब जब पालिका वेंडर जोन बना रहे है तो वह कोर्ट जाने की धमकी दे रहे हैं। कहा कि हम अनुज गुप्ता के सात सालों के भ्रष्टाचार, अनैकिता, शहर की बदहाली का मुकाबला नहीं कर सकते, हम सनातनी है जो ईमानदारी से कार्य करते है वहीं कहा कि 2027 में भी भाजपा की सरकार बनेगी। इस मौके पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, विजय बिंदवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, नागेंद्र उनियाल, मनीष कुकसाल, सलीम अहमद आदि मौजूद रहे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.