करवा चौथ पर बाजार रहे गुलजार, महिलाओं ने की जमकर खरीदारी।

Sunil uniyal
मसूरी:- करवा चौथ को लेकर जहां महिलाओं मे उत्साह दिखा वहीं बाजारों में चहल पहल रही। बड़ी संख्या में महिलाओं ने करवा चौथ से संबंधित खरीदारी की।
करवा चौथ पर्व को लेकर लंढौर बाजार में खासी भीड़ रही। करवा चौथ से संबंधित सामान बेचने वाली दुकानों में सुबह से ही भीड़ लगी रही व महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। इस अवसर पर लंढौर बाजार में रौनक लगी रही। स्थानीय व्यापारियों ने भी अच्छा व्यापार किया। जिसमें खास कर करवा से संबंधित सामान, करवा थाली, श्रृंगार का सामान प्रमुख रहा, वहीं बाजारों में मेंहदी लगाने के स्टाल भी लगे जहां महिलाओं ने मेंहदी लगवाई।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.