माल रोड पर नहीं बनेगा वेंडर जोन, वेंडर का सर्वे करने के बाद जो भी वास्तविक जरूरतमंद होंगे उन्हें ही वेंडर जोन में स्थान दिया जाएगा।
सुनील उनियाल / मसूरी। नगर पालिका सभागार में वेंडर जोन बनाने को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में टीवीसी कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें वेंडर्स सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में एसडीएम राहुल आनंद ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर एक्ट 2016 के तहत टीवीसी की बैठक ली गई, जिसके अध्यक्ष नगर पालिका अधिशासी अधिकारी होते है। उन्होंने कहा कि जो भी वेंडर जोन बनेगा वह मालरोड को छोड़कर बनाया जायेगा। इससे पहले मसूरी के सभी वेंडरों का सर्वे किया जायेगा, जो वास्तविक जरूरतमंद होंगे, उन्हें ही वेंडर जोन में स्थान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वेंडर जोन ऐसे जगह बनाया जायेगा, जहां उनका व्यापार प्रभावित न हो, इसमें वही पात्र होगे, जिनकी जीविका के अन्य साधन नहीं होंगे। इसके लिए संयुक्त टीम बनाई गई है जिसमें नगर पालिका, पुलिस, परिवहन, प्रशासन व वेंडर की ओर से भी सदस्य होंगे। उसके बाद तकनीकि टीम स्थान का चयन करेगी व तब वेंडर जोन बनाया जायेगा। नासवी के प्रतिनिधि राजीव उपाध्याय ने कहा कि नासवी पूरे भारत में वेंडर के लिए कार्य करती है, इसमें टीवीसी की कमेटी द्वारा सर्वे करने के बाद लाटरी के माध्यम से दुकानें आवंटित होंगी। मसूरी में वेंडर्स जोन कहा बनेगा इसके लिए तीन चार जगहों पर चर्चा की गई है।
वेंडर संगीता सेमवाल ने कहा कि दीपावली के बाद ही वेंडर जोन बनाया जायेगा। केवल जरूरतमंद ही वेंडर में बैठेंगे व इसमें पक्षपात नहीं होना चाहिए।
इस मौके पर एसडीएम राहुल आनंद सहित पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह, ईओ रजनीश डोबरियाल, व्यापार संघ महामंत्री जगजीत कुकरेजा, होटल एसोसिएशन सचिव अजय भार्गव सहित पुलिस, पालिका प्रशासन, एमडीडीए, पर्यटन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.