रोटरी क्लब ने आइटीबीपी जवानों को दिवाली पर 504 डिब्बे मिठाई वितरित किए।
सुनील उनियाल 
मसूरी:- रोटरी क्लब मसूरी ने अपने प्रोजेक्ट के तहत आईटीबीपी अकादमी जाकर 504 दीपावाली स्वीट बॉक्स वितरित किए व दीपावली की शुभकामनाएं दी।
आईटीबीपी अकादमी परिसर में आयोजित रोटरी क्लब दीपावली मिलन कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब मसूरी के अध्यक्ष रोटेरियन दीपक अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि रोटरी क्लब मसूरी आईटीबीपी के उन अदम्य साहस और सेवा भाव को नमन करते हैं, जिनके प्रयासों से देश सुरक्षित है। हम आभारी हैं कि आईटीबीपी सदैव मसूरी के साथ खड़ी रहती है और हर कठिन परिस्थिति में स्थानीय नागरिकों की सहायता करती है। कार्यक्रम में आईटीबीपी के अधिकारियों व जवानों को 504 मिष्ठान के डिब्बे वितरित किए गये। इस मौके पर डीआईजी एडमिन निशित चंद्रव, सेनानी प्रशासन अविनाश सिंह एवं इंस्पेक्टर जीडी जसवंत सिंह सहित बल के हिमवीर मौजूद रहे। इस मौके पर रोटरी अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सचिव योगिता गोयल, पूर्व आंईजी बीएसएफ मनोरंजन त्रिपाठी, शैलेंद्र कर्णवाल, शिवम, अग्रवाल, मयूर गर्ग, रोटरी निदेशक रजत अग्रवाल, सहित रोटेरियन, बल के अधिकारी व जवान मौजूद रहे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.