सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर माफी मांगी।
सुनील उनियाल/
मसूरी:- सोशल मीडिया पर दिए बयान के बाद भटटा क्यारकुली गांव के लोगों के आक्रोश को देखते हुए जसबीर सिंह पंवार ने अपने शब्द वापस लेते के साथ ही लिखित माफी मांगी है।
मालूम हो कि विगत दिनों पिक्चर पैलेस के समीप आंनंद बिष्ट के साथ अभद्रता की गयी थी जिसमें टैक्सी कार एसोसिएशन के राकेश कोटाल व मंजीत कोटाल शामिल थे जिनके विरूद्ध पुलिस में तहरीर दी गयी थी वहीं मेरे द्वारा सोशल मीडिया पर राकेश कोटाल ग्राम भटटा व मंजीत कोटाल ग्राम क्यारकुली व अन्य के संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली गयी थी जो कि समस्त ग्राम वासियों के संबंध में नहीं थी, लेकिन इसे भटटा क्यारकुली को बदनाम करने की साजिश करार देते हुए क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य गोविदं पुंडीर, क्षेत्र पंचायत सदस्य सृष्टि रावत व ग्राम प्रधान मीना कोटाल ने कोतवाली में लिखित शिकायत दी व कहा कि जसबीर सिंह की पोस्ट से ग्रामीण आहत हुए है, व ग्राम सभा की छवि धूमिल हुई है वहीं चेतावनी दी गयी थी कि अगर उन्हांने सार्वजनिक माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया जायेगा। जिस पर जसबीर सिंह बिष्ट ने लिखित माफी मांग ली है।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.
