खुली आंखों से सपने देखने के साथ कृतज्ञता व विनम्रता को आत्मसात करें =राज्यपाल गुरमीत सिंह
सुनील उनियाल/
मसूरी:- जॉर्ज कॉलेज मसूरी में बाल-दिवस का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। देवभूमि उत्तराखंड की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में हुए कार्यक्रम के लिए स्कूल ऑडिटोरियम को उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शाते हुए सजाया गया और इस कार्यक्रम को ‘देवधरा’ नाम दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य के राज्यपाल गुरमीत सिंह जी सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। प्रेयर के बाद स्कूल क्वायर ने अपनी प्रस्तुति दी। दीप प्रज्वलित करने के बाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनकी जन्म जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही भारत में पैट्रिशियन ब्रदर्स की उपस्थिति व सेवा के 150 वर्ष पूरे होने के परिप्रेक्ष में पैट्रिशियन शिक्षा संस्थानों का वीडियों प्रैजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। छात्रों ने मनमोहक गढ़वाली नृत्य भी प्रस्तुत किया। इसके बाद राज्यपाल ने प्रत्येक कक्षा के ‘स्टूडेंट ऑफ द मंथ’ के सर्टिफिकेट प्रदान किए। साथ ही विद्यालय के दो शिक्षकों श्री पी॰डी॰ जयसवाल व श्रीमती मधु काला को विद्यालय में 25 वर्ष के सेवाकाल के लिए सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्हांने कहा कि मंच पर जाने के हर मौके का लाभ उठाएँ व हर गतिविधि में भाग लें। साथ ही उन्होंने छात्रों को खुली आँखों से सपने देखने के लिए भी कहा। उन्होंने उन्हें कृतज्ञता व विनम्रता के भाव को आत्मसात करने की सलाह भी दी। 21 वी॰ सदी की आवश्यकताओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने विद्यार्थियों से तकनीकी दक्षता विकसित करने व सेंट जॉर्ज कॉलेज द्वारा दिए गए मूल्यों को सदैव बनाए रखने का आग्रह किया। लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने पैट्रिशियन ब्रदर्स की निष्ठापूर्ण सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रतिष्ठित संस्था का हिस्सा बनना विद्यार्थियों के लिए एक सौभाग्य है। इसके पश्चात प्रधानाचार्य ब्रदर जयसीलन, सुपीरियर एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर ब्रिटो, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर फिलिक्स कुमार ने मुख्य अतिथि को स्कूल का प्रतीक चिन्ह व पोट्रेट भेंट कर सम्मानित किया व प्रधानाचार्य ने उनकी गरिमामयी उपस्थिति, संदेश व सरलता के लिए उनका धन्यवाद किया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम में मसूरी नगरपालिका की अध्यक्षा मीरा सकलानी और ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट मसूरी राहुल आनंद भी उपस्थित रहे।
सेंट जॉर्ज कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर जयसीलन, सुपीरियर एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर ब्रिटो, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर फिलिक्स कुमार, सीनियर कॉर्डिनेटर मार्क गौनसाल्विस, कल्चरल कॉर्डिनेटर दीपाली बल्लभ, भवनेश नेगी व प्रवीन गुसाईं के दिशा-निर्देशन में देवधरा कार्यक्रम का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.
