December 25, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

अल्ट्रा मैराथन की सभी तैयारी पुरी, 23 नवंबर को प्रातः शुरू होगी मैराथन।

सुनील उनियाल/

अल्ट्रा मैराथन की सभी तैयारी पूरी, 23 नवंबर को प्रातः शुरू होगी मैराथन

मसूरी।
सिने अभिनेता टॉम आल्टर की स्मृति में 23 नवंबर को होने वाली अल्ट्रा, फुल व हॉफ मैराथन की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है, वहीं बैठक कर सभी विषयों पर गहन मंथन किया गया ताकि कोई कमी न रह सके। वहीं सभी सहयोगियों को दायित्व सौंपे गये ।
शुक्रवार को कुलडी स्थित एक होटल  प्रांगण में आयोजित अल्ट्रा मैराथन सहयोगियों की बैठक में संयोजक दीपक ने बताया कि मैराथन के लिए साढे तीन सौ से अधिक पंजीकरण हो चुके है, जिसमें साठ के करीब अल्ट्रा मैराथन जो पंचास किमी की होनी है, फुल व हॉफ मैराथन के लिए करीब 70 पंजीकरण किए गये वहीं दस किमी व पांच किमी के लिए दो सौ से अधिक का पंजीकरण किया गया।  बताया कि अल्ट्रा मैराथन दौड प्रातः साढे छह बजे, फॅुल मैराथन व हॉफ मैराथन सात बजे शुरू की जायेगी वहीं दस व पांच किमी दौड आठ बजे की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे रूट की रैकी कर ली गयी है व सभी स्थानों पर सहयोगियों की तैनाती पर चर्चा की गयी वहीं स्थान स्थान पर यातायात नियंत्रित करने के लिए स्थानीय वालिटियर के साथ ही तीस जवान आईटीबीपी, व 75 स्वयं सेवक निरंकारी मिशन के रहेंगे, वहीं स्थानीय पुलिस के साथ ही अतिरिक्त फोर्स देहरादून से मंगाया गया है। हर दो किमी पर वालियंटर मौजूद रहेंगे ताकि धावक सही रूट पर दौडे वहीं तीन एंबुलेंस भी साथ रहेंगी व धावकों के आगे बाइकंे चलेंगी सभी वालिंटियर को वॉकी टॉकी से जोड़ा जायेगा ताकि परेशानी होने पर तत्काल समाधान किया जा सके। धावकों को स्पेशल किट दी जायेगी वहीं पूरी मैराथन करने वाले सभी प्रतिभागियों को मैडल दिए जायेंगे व जो प्रतियोगी विजेता होगें उन्हें ट्राफी प्रदान की जायेगी। धावकों को 22 नवंबर को मसूरी पहुंच कर सभी कागजी कार्रवाई पूरी करनी होगी वहीं इसके साथ ही जरूरी निर्णय लेने के लिए बैठक भी आयोजित की जायेगी वहीं इस मौके पर मनोरंजन की व्यवस्था भी की गयी है जिसमें लाइव बैड व गायक अपनी प्रस्तुति देंगे। बैठक में संदीप साहनी, रजत कपूर, रोटरी अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सुरेश गोयल, अजय मार्क, मसूरी स्पोटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिहं रावत, सचिव सौरभ सोनकर, पूर्व आईजी मनोरंजन त्रिपाठी, विजय जुगराण, प्रदीप रौछेला, बिजेंद्र पुंडीर,मौजूद रहे।
Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *