रोटरी क्लब ऑफ़ मसूरी ने संस्कृत महाविद्यालय के 44 छात्रों को पौधे के गमले वितरित किए।
सुनील उनियाल/
मसूरी:- रोटरी क्लब आफ मसूरी ने सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय लंढौर मसूरी में आयोजित एक कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों को 44 पौधों सहित गमले वितिरित किए जिससे वे पर्यावरण के प्रति जागरूक हो कर उन्हें लगायें व देख भाल कर सकें।
सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी एवं संस्कृत महाविद्यालय के प्रबंधक वैभव तायल ने रोटरी क्लब के सदस्यों का हार्दिक स्वागत किया। इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने हरेला प्रोजेक्ट के अंतर्गत जुलाई 2025 से शुरू की गई इस पहल के तहत मसूरी के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों को पौधो के गमले वितरित किए। प्रोजेक्ट निदेशक रोटेरियन रजत अग्रवाल ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हर प्लांटर पर विद्यालय और छात्र का नाम मुद्रित है, इसलिए प्रत्येक छात्र को अपने गमलों की देखभाल पूरी जिम्मेदारी से करनी चाहिए। मई के महीने में तीन ऐसे छात्रों का सम्मान किया जाएगा जिन्होंने अपने गमलों में लगे पौधों की सर्वश्रेष्ठ देखभाल की होगी। छात्र अपने-अपने पौधे लगे गमलों को प्राप्त कर उत्साहित थे और उन्होंने अपने पौधों की जिम्मेदारी से देखभाल करने का आश्वासन भी दिया। रोटरी क्लब ने विद्यालय को 10 एलईडी बल्ब भी उपहार स्वरूप देकर ऊर्जा संरक्षण और बेहतर प्रकाश व्यवस्था में मदद की। इस मौके पर रोटरी अध्यक्ष दीपक अग्रवाल की ओर से छात्रों को फल वितरित किए गये। इस मौके पर रोटरी अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, प्रोजेक्ट निदेशक रोटेरियन रजत अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मनोरंजन त्रिपाठी, विनेश संघल, एवं निर्वाचित अध्यक्ष अश्वनी मित्तल आदि मौजूद रहे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.
