रामादेवी इंटर कॉलेज के पांच छात्रों ने मुख्यमंत्री मेघावी छात्रवृत्ति परीक्षा में परचम लहराया।
सुनील उनियाल/
मसूरी:- रामादेवी इंटर कॉलेज मसूरी के पाँच प्रतिभाशाली छात्रों ने मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2025-26 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इन सभी छात्रों ने अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन के दम पर यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना में जूनियर स्तर कक्षा 6 के वंश कुमार, सत्यम जखेंड़ी, व प्रवीण कुमार, माध्यमिक स्तर पर कक्षा 9 के संदीप कुमार व अंकित कुमार का चयन हुआ है। चयन की यह सफलता न केवल छात्रों की प्रतिभा का प्रमाण है, बल्कि विद्यालय में मिल रही उत्कृष्ट शैक्षिक वातावरण और मार्गदर्शन को भी दर्शाती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज कुमार तायल ने सभी चयनित छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि निःसंदेह विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की कि वे आगे भी इसी प्रकार सफलता के नए आयाम स्थापित करते रहेंगे। प्रधानाचार्य तायल ने विद्यालय के सभी शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि हमारे शिक्षक सिर्फ पढ़ाते ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, चरित्र और जीवन मूल्यों का विकास भी करते हैं। उनकी समर्पित मेहनत और सकारात्मक प्रयासों से ही विद्यार्थी निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहे हैं। अंत में विद्यालय परिवार ने सभी चयनित छात्रों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएँ कीं।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.
