माल रोड से पटरी हटाने व चिन्हीकरण विवाद गहराया, विरोध के बाद बैठक आयोजित।
सुनील उनियाल/
मसूरी:- मालरोड से पटरी हटाने व चिन्हीकरण के बाद विवाद बढ़ गया है, पटरी वालों का आरोप है कि टीवीसी कमेटी ने जो नाम काटे हैं उनमें कई नाम गलत है व जो जोड़े गये हैं उसमें कई नाम सही नहीं है। इस संबंध में एसडीएम ने नगर पालिका सभागार में बैठक बुलाई तो पटरी वालों ने विरोध कर दिया। काफी समझाने के बाद एसडीएम ने बीस बीस लोगों को बुलाकर बैठक ली व उनकी बात को सुना।

मालरोड पर पटरी लगाने वालों के खिलाफ प्रशासन व पालिका सख्त है, जिसका कारण मालरोड पर बढती अवैध पटरी है। प्रशासन ने पटरी वालों का चिन्हीकरण किया व अब उन्हें विस्थापित किया जाना है, लेकिन चिन्हीकरण को लेकर पटरी वालों में आक्रोश है व उनका कहना है कि चिन्हीकरण में कई खामिंयां है पहले उसे दूर किया जाय व जिन जरूरतमंदों के नाम काटे गये है उन्हें जोड़ा जाय। जिस पर एसडीएम राहुल आनंद ने बैठक बुलाई जिसका पटरी वालों ने पालिका प्रांगण में विरोध किया व कोई भी बैठक में नहीं गये। उनका कहना है कि जो टीवीसी कमेटी के सदस्य है उन्हें हटाया जाय व नई टीवीसी कमेटी बनायी जाय। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने गलत चिन्हीकरण किया है व अपने लोगों के नाम जोड़े है। विरोध के बाद एसडीएम राहुल आनंद ने पटरी वालों से बात की व कहाकि जो गलत किया गया है उसकी ही सुनवाई की जा रही है लेकिन भीड़ के रूप में न आयें केवल बीस बीस लोग आये व अपनी बात रखें ताकि जो गलत है उसे हटाया जा सके व जो सही छूट गया है उसका नाम जोड़ा जायेगा। जिस पर सभी तैयार हो गये व पटरी वालों ने एसडीएम के साथ बैठक की व उनकी बात को सुना। इस मौके पर पालिका अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन, एसआई आरके बुमोला, सहित पटरी वालों की ओर से गोविंद नौटियाल, संजय टम्टा, राम किशन राही व टीवीसी कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.
