मसूरी-मालरोड से पटरी हटाने की अंतिम तिथि बीतने पर भारी पुलिस बल, नगर पालिका व नगर प्रशासन ने पूरी मालरोड से पटरी व्यवसाययों को हटाया ।इस मौके पर पटरी वालों से नोकझोंक भी हुई वहीं पटरी वालों ने पटरी हटाने के विरोध में शहीद स्थल पर धरना भी दिया।
मालरोड पर अब नहीं लगेगी पटरी, जिस पर लंबे समय से सर्वे किया गया व जिन लोगों के अन्यत्र आय के स्रोत है उनकी छंटनी की गयी व जो जरूरतमंद पाये गये उन्हें विस्थापन किया जा रहा है। मालरोड से पटरी हटाने की डेट लाइन बीस दिसंबर दी गयी थी व उसके बाद आज पुलिस, प्रशासन, नगर पालिका ने मालरोड से पटरी हटाने का कार्य किया व गांधी चौक से पिक्चर पैलेस तक कार्रवाई की हालांकि अधिकतर लोगों ने पहले ही पटरी से हटा दी थी लेकिन कुछ लोगों का सामान जब्त किया गया। इस मौके पर नायब तहसीलदार उपेंद्र राणा ने कहा कि प्रशासन ने पुलिस की मदद से मालरोड से पटरी हटाई व आगे पटरी नहीं लगाने दी जायेगी जो अपना सामान खुद हटा रहे है उन्हें छोड कर जो नहीं हटा रहे उनका सामान जब्त किया जा रहा है। इस मौके पर पालिका अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन ने कहा कि पटरी वालों को 20 दिसंबर तक का समय दिया गया था जो टीवीसी की बैठक में तय किया गया था। इसी क्रम में नगर पालिका, प्रशासन व पुलिस के सहयोग से पटरी हटायी गयी है व जो पटरी वाले सर्वे में जरूरतमंद पाये गये उन्हें पांच जगह चिन्हित किया गया है वहां बिठाया जायेगा। ताकि पर्यटको को सुविधा मिल सके व स्वच्छ शहर मिल सके। उप जिलधिकारी की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया है जो शाम को लगातार मालरोड का निरीक्षण करेंगे व जहां से पटरी हटायी गयी है वहां वाहन खडे नहीं होने दिये जायेंगे।