मसूरी। विंटर लाइन कार्निवाल के तहत 24 दिसंबर को भव्य सांस्कृतिक यात्रा सर्वे के मैदान से शुरू होकर गांधी चौक तक जायेगी, वहीं गांधी चौक पर ढाई बजे से तीन बजे तक आईटीबीपी बैड, व सीआरपीएफ बैंड की प्रस्तुति बैंड स्टैण्ड पर होगी, सवा तीन बजे मांगल गीत की प्रस्तुति, साढे तीन बजे स्वजन शिक्षा समिति पर्यटन घाटी के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे व पौने चार बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्निवाल का विधिवत शुभारंभ करेंगे।
24 दिसंबर को ही 8 बजे गढवाल टैरेस पर स्टार गेजिंग, के साथ ही नगर पालिका टाउन हाल में 6 बजे मांगल गीत, 7 बजे इंद्रमणि बडोनी के जीवन पर बनी डाक्यूमेंट्री का प्रदर्शन, 7.30 पर स्वजन शिक्षा समिति सांस्कृतिक कार्यक्रम व 8 बजे से वीर भड़ माधों सिंह भंडारी नाटक की प्रस्तुति की जायेगी। 25 दिसंबर को प्रातः 8 बजें नेचर फोटोग्राफी, ट्रेकिंग कंपनी बाग से धोबीघाट व बर्ड वाचिंग होगी, प्रातः 10 बजे जार्ज एवरेस्ट में कार्टोग्राफी म्युजियम में मसूरी के इतिहास को दिखाया जायेगा, दोपहर एक बजे कंपनी बाग में दिनेश सजवाण ग्रुप सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे, व रात्रि 8 बजे गढवाल टैरेस पर स्टार गेजिंग होगी। गांधी चौक पर 11बजे प्रातः कविता रावत ग्रुप की सांस्कृतिक प्रस्तुति, 12.30 बजे जय बद्रीनाथ आजीविका समूह की सांस्कृतिक प्रस्तुति व 2बजे तमाशा बैंड की प्रस्तुति होगी। इसी कड़ी में दोपहर 12 बजे लंढौर चौक में अर्जुन सेमलियाट सांस्कृति प्रस्तुति, दो बजे सुनीता नेगी ग्रुप की लोकनृत्य प्रस्तुति होगी, वहीं 11बजे शहीद स्थल पर कुसुम नेगी ग्रुप की सांस्कृति प्रस्तुति, एक बजे गढवाल सभा सांस्कृतिक प्रस्तुति, दो बजे विक्रम कपरवाण सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी, वहीं टाउन हाल में सूफिया नाइट विदं राकिंग पहाड़ी सांग, छह बजे मिजाज बैंड प्रस्तुति, आठ बजे रोहन भारद्वाजएवं करिश्माशाह की प्रस्तुति होगी। 26 दिंसबर को प्रातः नेचर फोटोग्राफी, बर्ड वाचिंग व जबर खेत से नेचर पार्क ट्रेकिंग, 12 बजे लंढौर चौक पर टीपक रावत, सूरज शाह, व दो बजे मां नंदा देवी समूह रश्मि सिंह की सांस्कृतिक प्रस्तुति, एक बजे कंपनी बाग में फयुजन बैंड प्रस्तुति, गांधी चौक पर 11बजे मीना आर्य ग्रुप, एक बबजे फयूजन बैंड व दो बजे पूनम शर्मा ग्रुप की प्रस्तुति होगी, गढवाल टैरेस पर दो बजे कराते शो, शहीद स्थल पर 11बजें लोकेंद्र कैंतुरा ग्रुप, एक बजे प्रमिला नेगी झुमैलों ग्रुप, व 3बजे एक शाम शहीदों के नाम अफजल मंगलौरी की प्रस्तुति होगी। वहीं टाउन हाल में 6बजे शाम को एक शाम मुहब्बत के नाम अफजल मंगलौरी, 7बजे रेशमा शाह नाइट, 8बजे मीना राणा, गजेंद्र राणा, सौरभ मैठाणी, व सुशील सुदरियालं के कार्यक्रम होंगे। 27 दिसंबर को एक बजे कंपनी बाग में संजय तोमर ग्रुप कार्यक्रम, गांधी चौक पर 11बजे रमछोल विजय बिंदवाल ग्रुप, एक बजे रवि म्युजिकल बैंड प्रस्तुति, दो बजे प्रभा शाह नेपाली सांस्कृतिक प्रस्तुति, शहीद स्थल पर 11बजे मनोज सागर, एक बजे लक्ष्मी उनियाल बद्रीकेदार समूह व दो बजे आकाश गोस्वामी यश बोहरा की प्रस्तुति होगी, गढवाल टैरेस पर 12बजे फोटोग्राफ प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा, वहीं लंढौर चौक पर 12बजे दीपक डोभाल, दो बजे शैलेंद्र बिष्ट नाटक प्रस्तुति, वहीं टाउन हाल में छह बजे अवध भोजपुरी, वालीवुड व कव्वाली, सुरेश कुशवाहा ग्रुप की प्रस्तुति व साढे सात बजे हिमाचली गायक विक्की चौहान नाइट होगी। 28 दिसंबर को 12बजे लंढौर में जौनपुरी सांस्कृतिक प्रस्तुति, एक बजे कंपनी बाग में माधुरी टम्टा गु्रप प्रस्तुति, दो बजे त्रिलोक चौहान प्रस्तुति, गांधी चौक पर 11बजे पुष्पा पडियार हिमवंत महिला समूह, 12 बजे द बेड, एक बजे संदीप राणा ग्रुप की प्रस्तुति होगी, शहीद स्थल पर 11बजे बीना बोरा ग्रुप, एक बजे सतीश थापा बैंड की प्रस्तुति होगी वहीं टाउन हाल में छह बजे उत्तराखंड परिधान शो, सात बजे जितेंद्र पंवार, किशन महिपाल, रजनीकांत सेमवाल, विवेक नौटियाल व शिवानी नेगी नाइट व 9बजे रॉप नाइट होगी। 29 दिसंबर को कंपनी बाग के एक बजे कथक नृत्य राहुल गागर की प्रस्तुति, गांधी चौक पर 11बजे पूनम सती ग्रुप, एक बजे राकेश खनवाल, की प्रस्तुति व शहीद स्थल पर 11 बजे कथक नृत्य शारदा ध्यानी, एक बजे सूफी बैंड, पंकज नेगी प्रस्तुति व 3बजे समापन समारोह आयोजित होगा, वहीं टाउन हाल में साढे छह बजे हिमनाद बैंड व साढे सात बजे निखिल डि सूजा नाइट होगी।