बिहार के नागरिकों ने किया छठ पूजा के उत्सव में प्रतिभाग़ महिलाओं ने सूर्य देव को अर्क दिया।
सिर्ल्वटन पार्किग में छट पूजा उत्सव का मसूरी टेªडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने रीबन काट कर किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में बिहार ने नागरिकों ने प्रतिभाग किया वहीं महिलाओं ने सूर्यदेव को अर्क दिया व कड़ाके की सर्दी के बीच स्नान कर पूजा अर्चना की वहीं इस मौके पर जमकर आतिशबाजी भी की गई। इस मौके पर टेªडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि गत वर्ष भी राधाकृष्ण मंदिर में छोटे स्तर पर छट उत्सव मनाया गया था लेकिन सार्वजनिक तौर पर पहली बार खुले में छट पूजा व उत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने छट पर्व की सभी बिहारी समाज को बधाई दी व इस मौके पर डूबते सूरज को अर्क दिया जा रहा है। उन्होंने कहाकि छट पूजा में डूबते सूरज को अर्क देने से ेिबहार का पूरे विश्व में नाम है अक्सर सभी लोक उगते सूरज को अर्क देते है जो सुख समृद्धि व उन्नति का प्रतीक होता है लेकिन डूबते सूरज को अर्क केवल बिहार के लोग ही देते है। ताकि जिस सूरज ने जल कर समाज के विकास में अपना योगदान दिया उन्हें डूबते हुए अर्क देकर याद करना बड़ी बात है। इस मौके पर शंभू शर्मा ने कहा कि वह बिहार के पटना के निवासी है, लेकिन पहली बार छट उत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है जिससे बिहार में अपने घर की याद ताजा हो गई। इससे अच्छा महसूस हो रहा है।मसूरी सिर्ल्वटन कार पार्किग में मसूरी टेªडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से बिहारी समाज ने छट पूजा का पहली बार कार्यक्रम आयोजित किया गया व शाम हो ढलते सूरज को अर्क चढ़ाने के साथ पूजा अर्चना की गई।
सिर्ल्वटन पार्किग में छट पूजा उत्सव का मसूरी टेªडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने रीबन काट कर किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में बिहार ने नागरिकों ने प्रतिभाग किया वहीं महिलाओं ने सूर्यदेव को अर्क दिया व कड़ाके की सर्दी के बीच स्नान कर पूजा अर्चना की वहीं इस मौके पर जमकर आतिशबाजी भी की गई। इस मौके पर टेªडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि गत वर्ष भी राधाकृष्ण मंदिर में छोटे स्तर पर छट उत्सव मनाया गया था लेकिन सार्वजनिक तौर पर पहली बार खुले में छट पूजा व उत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने छट पर्व की सभी बिहारी समाज को बधाई दी व इस मौके पर डूबते सूरज को अर्क दिया जा रहा है। उन्होंने कहाकि छट पूजा में डूबते सूरज को अर्क देने से ेिबहार का पूरे विश्व में नाम है अक्सर सभी लोक उगते सूरज को अर्क देते है जो सुख समृद्धि व उन्नति का प्रतीक होता है लेकिन डूबते सूरज को अर्क केवल बिहार के लोग ही देते है। ताकि जिस सूरज ने जल कर समाज के विकास में अपना योगदान दिया उन्हें डूबते हुए अर्क देकर याद करना बड़ी बात है। इस मौके पर शंभू शर्मा ने कहा कि वह बिहार के पटना के निवासी है, लेकिन पहली बार छट उत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है जिससे बिहार में अपने घर की याद ताजा हो गई। इससे अच्छा महसूस हो रहा है।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.