पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर सात दिवसीय शोक के तहत विंटर कार्निवल के कार्यक्रम स्थगित।
सुनील उनियाल/
मसूरी/देश के पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के निधन पर प्रदेश सरकार ने सात दिवसीय शोक घोषित किया है, जिसके अनुपालन में मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल के सभी सांस्कृतिक व मनोरंजन के कार्यक्रम स्थगित कर दिए गये है।
मसूरी एसडीएम का प्रभार देख रहे विंटर कार्निवाल के सचिव एसडीएम सदर हरि गिरी ने अवगत कराया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के निधन पर भारत सरकार गृह मंत्रालय के वायरलेस से प्रेषित पत्र में कहा गया है कि 26 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 तक सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है इस अवधि में जहां भी राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराये जाते हैं वहां राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे व शोक दिवसों में कोई भी शासकीय मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जायेंगे। इस संबंध में प्रदेश सरकार के सचिव विनोद कुमार सुमन के आदेश का अनुपालन करते हुए मसूरी विंटंर लाइन कार्निवाल के तहत आयोजित होने वाले सभी सांस्कृतिक व मनोरंजन के कार्यक्रम अब आयोजित नहीं किए जायेगे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.