April 19, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

अध्यक्ष पद पर एक निर्दलीय प्रत्याशी व सभासद पद पर देवेंद्र उनियाल सहित 17 ने किया नामांकन।

सुनील उनियाल/ मसूरी/अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी ने            दल बल के साथ नामांकन किया। इससे पूर्व टिहरी बस स्टैण्ड से गांधी चौक तक रैली निकाली गई।
नगर पालिका परिषद चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी उपमा पंवार गुप्ता ने शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन किया। उनके समर्थन में पूर्व पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता भी शामिल रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्होंनेे जो विकास की बुनियाद रखी व शहर की दशा बदलने व रोजगार देने का कार्य किया उसका लाभ उपमा पंवार गुप्ता को मिलेगा, मसूरी की जनता पूरा समर्थन देगी ऐसी अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि हमेशा जनहित के लिए संघर्ष किया वह जारी रहेगा, व नामांकन में जनता की बड़ी मौजूदगी ने यह साबित कर दिया कि जनता उनके साथ है। जो प्रोजेक्ट छूट गये है वह पूरे किये जायेगे। इस मौके पर अध्यक्ष पद की प्रत्याशी उपमा पंवार गुप्ता ने कहा कि वह मसूरी की समस्याओं के समाधान, युवाओं को रोजगार देने के लिए कार्य करने के लिए चुनाव लड रही है व जो कार्य अनुज गुप्ता ने किया उसे आगे बढाया जायेगा व एक साथ मिलकर मसूरी को आगे बढाया जायेगा, पार्किग की समस्या का समाधान किया जायेगा, जो समस्याये है उसका निराकरण करेंगे व जनहित के कार्य करेंगे। इस मौके पर सीटू के अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान ने कहा कि जो कार्य अनुज गुप्ता ने पालिकाध्यक्ष रहते जो कार्य किया उसे आगे बढाया जायेगा जो कार्य छूट गये है उन्हें उपमा पंवार गुप्ता के माध्यम से कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सीटू ने उन्हें पूरा समर्थन दिया है
इस मौक पर यश गुप्ता, राम दयाल गुप्ता, मनीषा खरोला, आरती अग्रवाल, केदार चौहान, सुरेश अग्रवाल स्मृति हरि, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर अध्यक्ष पद के लिए छह नामांकन पत्रों की ब्रिकी हुई।

इसके साथ ही सभासद पद पर वार्ड नंबर सात से देंवेद्र उनियाल सहित 18 ने नामांकन किया। इस मौके पर देवेंद्र उनियाल ने कहा कि वह पिछले कई सालों से बिना वार्ड मेंबर के होते हुए भी उनके द्वारा वार्ड में अनेक जनहित के कार्य किए हैं व लगातार जनता के बीच में रहे हैं। वह वार्ड की हर समस्या से अवगत है। वार्ड में विभिन्न तरह की समस्याएं हैं जिसमें आवास, सड़के सीवर प्रमुख हैं। जिनके लिए लगातार प्रयास करते आ रहे हैं। इस बीच क्षेत्र की कई समस्याओं का समाधान भी किया गया। व आने वाले समय में वार्ड नंबर 7 मैं अनेक जनहित के कार्य किए जाएंगे।
वही वार्ड नंबर 2 से 2, वार्ड नंबर 3 से 1, वार्ड नंबर 5 से 2, वार्ड नंबर 6 से 2, वार्ड नंबर 7 से 2, वार्ड नंबर 8 से 1, वार्ड नंबर 9 से 1, वार्ड नंबर 10 से 1 व वार्ड नंबर 11 से 6 ने नामांकन किया।दल बल के साथ नामांकन किया। इससे पूर्व टिहरी बस स्टैण्ड से गांधी चौक तक रैली निकाली गई।

oplus_0
oplus_0
oplus_0
Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *