नए प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर ने संभाला कार्यभार अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ की बैठक।
सुनील उनियाल/ मसूरी- नव आगंतुक प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर के द्वारा कर्मचारी, अधिकारी की मटिंग ली गई और उच्च अधिकारी गणों द्वारा निर्देशित दिशा निर्देशदिए गए एवं कर्मचारी/अधिकारी की समस्याओं को सुनकर मौके पर निदान किया गया तथा पब्लिक के ववहार सुधारने पर बल दिया गया तथा मित्र पुलिस के स्लोगन की ओर ध्यान दिलाया गया। सभी को पब्लिक के साथ मित्रवत व्यवहार रखना है। किसी भी अधिकारी/ कर्मचारी को अपने ववहार में कोई अभद्र व्यवहार नहीं करने की हिदायत दी गई।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.