April 19, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

तिलक रोड पानी की लाइन बिछाने के लिए खोदने से लोगों को हो रही परेशानी।

सुनील उनियाल/।     मसूरी/जैसे-जैसे ठंड का मौसम समाप्त हो कर पर्यटन नगरी में व्यवसाय सीजन की             तैयारियां शुरू करने लगे हैं वहीं सरकारी विभागों की नींद भी खुल रही है। पूरे जाड़ों भर कोई कार्य नहीं किया गया व अब जब स्कूल खुल गये हैं तो जल निगम ने सड़क खोदनी शुरू कर दी।
मालरोड को जोड़ने वाली तिलक रोड इन दिनों जल निगम ने पानी की लाइन बिछाने के लिए खोद दी है, जबकि यह कार्य पूरे शीतकाल में हो सकता था जब न तो यहां पर पर्यटकों की आमद थी और न ही भीड़, वहीं स्कूल भी बंद थे। इस बार तो विभाग के पास जाड़ों में मौसम खराब होने व बर्फबारी या बारिश का भी बहाना नहीं था तो ये कार्य जाड़ों में क्यों नहीं किए गये अब जब सीजन की तैयारी शुरू हो रही है, स्कूल खुल गये हैं ऐसे में रोड बंद कर खोदना विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। इन दिनों तिलक रोड खोद दी गई है। जिस कारण इस क्षेत्र में रहने वालों सहित आने जाने वाले लोगों व पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रोड गहरी खोदने के कारण इसमें गिरने का भी खतरा हर समय लगा रहता है। वहीं यह रोड काबल्स की बनी है, जिसे तोड़ा जा रहा है, पानी की लाइन बिछने के बाद यह रोड कब बनेगी, फिर से इसमंे काबल्स लगाये जायेंगे या मात्र सीसी कर दिया जायेगा इसका भी कोई पता नहीं है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पूरे जाड़ोे भर मौसम अच्छा खासा रहा, दिंसबर, जनवरी व आधा फरवरी हो गया इस दौरान मौसम एक भी दिन खराब नहीं हुआ तब कार्य नहीं किया गया और अब जब सीजन शुरू होने वाला है तो विभाग नींद से जागा व कार्य कर रहा है जिस कारण इस क्षेत्र के लोगों सहित स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही है, अधिकतर स्कूली बच्चे इसी मार्ग का प्रयोग करते है ऐसे में हर समय दुर्घटना का खतरा पैदा हो रहा हैं।

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *