मसूरी में बारिश, धनोल्टी, बुरांश खंडा, सुरकंडा में बर्फबारी।
सुनील उनियाल/
मसूरी। पर्यटन नगरी में मौसम खराब होने से कड़ाके की सर्दी शुरू होने से जनजीवन प्रभावित हो गया। सुबह से ही बारिश व ओलावृष्टि हो रही है जबकि मसूरी के आसपास के क्षेत्रों, बुरांसखंडा, धनोल्टी, सुरकंडा, काणाताल व नाग टिब्बा में हिमपात हो रहा है व पूरा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है।
पर्यटन नगरी में रात से मौसम खराब है लेकिन सुबह से बारिश हो रही है। लगातार बारिश व दोपहर में ओलावृष्टि से मौसम काफी ठंडा हो गया है, जिससे जन जीवन प्रभावित हो रहा है। कडाके की सर्दी होने से लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हो गये है। जबकि मसूरी के आस पास के क्षेत्रों में सुबह से बर्फबारी हो रही है व पूरा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर में लिपट गया है। बुरांसखंडा, धनोल्टी, सुरकंडा, काणाताल सहित नाग टिब्बा में बर्फ पड़ रही है जिसका पर्यटक जमकर आनंद ले रहे हैं। मसूरी घूमने आये पर्यटको ने बारिश होने के कारण बर्फ देखने की चाहत से धनोल्टी का रूख किया व वहां जाकर जमकर बर्फबारी का आनंद लिया। इस मौके पर मसरी घूमने दिल्ली से आये पर्यटक जगदीश कुमार ने होटल वाले से पूछा कि बर्फ पड़ेगी तो होटल में मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि मसूरी में मौसम बर्फबारी का नहीं है लेकिन धनोल्टी जाओ वहां बर्फबारी हो रही है। यह सुनकर पर्यटक व उसके परिजनों में एक उत्साह नजर आया व होटल से चैकआउट करने के बाद धनोल्टी का रूख किया व वहंा जाकर बर्फबारी का आनंद लिया।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.