April 19, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

जड़ी पानी मार्ग पर कार रोड से दूसरी रोड पर गिरी ,एक की मौत।

सुनील उनियाल/ मसूरी /  झड़ी पानी मार्ग पर एक  कार           अनियंत्रित होकर रोड से नीचे दूसरी रोड पर गिर गयी। जिसकी सूचना मिलनेे पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा व गंभीर घायल वाहन सवार चालक को तत्काल 108 के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने घालय को मृत घोषित कर दिया। वाहन में अन्य कोई सवार नहीं था।

झड़ीपानी चूनाखाला मार्ग पर वाहन रेनाल्ट ट्रिम संख्या यूके 07 डीजेड 8051 के गिरने की सूचना पर कोतवाल संतोष कुंवर मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे व कार सवार चालक जो गंभीर रूप से घायल था उसे 108 के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि वाहन गिरने की सूचना पर वह एएसआई बुद्धि प्रकाश व पुलिस कर्मियों के साथ आपदा   उपकरण लेकर मोके पर पहुंचे व कार सवार चालक जो गंभीर रूप से घायल था उसे 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड के माध्यम से मृतक का नाम पता चला जिसका नाम नीरज पुत्र किशोरी लाल निवासी थान भवान है। बताया गया कि वह ही वाहन स्वामी है जो स्वंय कार चला रहा था। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक का पंचनामा भरा जा रहा है। वाहन चूना खाला मार्ग पर रोड से नीचे रोड पर गिरा जिस कारण वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने फायर के माध्यम से वाहन को रोड से हटाया व यातायात सुचारू किया। वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।अनियंत्रित होकर रोड से नीचे दूसरी रोड पर गिर गयी। जिसकी सूचना मिलनेे पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा व गंभीर घायल वाहन सवार चालक को तत्काल 108 के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने घालय को मृत घोषित कर दिया। वाहन में अन्य कोई सवार नहीं था।

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *