April 19, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

भट्टा रोपवे पर आपदा प्रबंधन के तहत किया गया मार्ग ड्रिल का सफल परीक्षण।

  1. सुनील उनियाल/

मसूरी। अचानक आयी आपदा में विभागों की सक्रियता बनी रहे इसको लेकर आपदा प्रबंधन के तहत भट्टा फॉल रोपवे में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अभ्यास किया गया जिसमें एनडीआरएफ एसडीआरएफ, मसूरी पुलिस, फायर सर्विस, आइटीबीपी, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, नगर प्रशासन और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

भटटा रोपवे में पांच यात्रियों के फंस जाने की सूचना पर मॉक ड्रिल किया गया। जिसमें सभी सुरक्षा कर्मियों एवं संबधित विभागों ने आपसी तालमेल का प्रदर्शन कर रोपवे में फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया व इस घटना में घायल यात्री को तत्कान नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया व जो मामूली रूप से घायल व मानसिक रूप से डरे रहे उनका मौके पर ही उपचार किया गया।

उत्तराखंड राज्य आपदा को लेकर संवेदनशील है और यहां पर समय-समय पर प्राकृतिक आपदाएं आती रहती है जिसको लेकर विभागों को आपदा से निपटने के लिए संबंधित विभागों को हर समय तैयार रहने व जरूरत पड़ने पर आपरेशन करने में परेशानी न हो इसके लिए समय समय पर मॉक ड्रिल कर विभागों की कार्यप्रणाली का परखा जाता है। आपदा की चुनौतियों से निपटने के लिए आपसी तालमेल और सूझबूझ का परिचय देते हुए अपनी जान जोखिम में डालते हुए रोपवे में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर मसूरी कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि उत्तराखंड आपदा के तहत संवेदनशील है और किस प्रकार से आपदा प्रबंधन की टीम समय रहते जान माल की हिफाजत करता है उसका एक नमूना देखने को मिला है जिसमें सभी विभागों ने बढ चढ़कर भागीदारी निभाई व आपदा प्रबंधन के उपकरणों का प्रयोग करते हुए रोपवे में फंसे यात्रियों को सकुशल निकालने का सफल प्रदर्शन किया। इस मौके पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के उप निरीक्षक सुभाष चंद्र ने कहा कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल लगातार आपदा के समय बढ़-चढ़कर जान माल की सुरक्षा करती है और इसी कड़ी में भटटा रोपवे में भी मॉक ड्रिल के माध्यम से कुशल जवानों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर जान माल की सुरक्षा की गई व यात्रियों को सुरक्षित निकालने का प्रदर्शन किया। इस मौके पर एनडीआरएफ के सहायक सेनानी अजय पंत ने कहा कि सभी विभागों ने आपसी तालमेल का परिचय देते हुए रोपवे में फंसे यात्रियों को सकुशल निकालने का सफल प्रदर्शन किया। उन्होेंने कहा कि समय समय पर इस तरह के प्रदर्शन कर आपदा से संबंधित विभागों की कार्य प्रणाली को परखा जाता है ताकि समय पर जरूरत पड़ने पर आपदा के समय जानमाल की रक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल पुलिस, फायर सर्विस, आईटीबीपी सहित स्वास्थ्य विभाग, लोनिवि, विद्युत विभाग आदि बेहतर तालमेल बनाकर इस आपरेशन को सफलता पूर्वक संपन्न किया। इस मौके पर मौजूद एसीएमओ आपदा डा.सीएस रावत ने कहाकि मॉक ड्रिल से पूर्व टेबल टॉक की गई व इसके बाद भटटा रोपवे पर इसका परीक्षण किया गया जिसमें सभी सुरक्षा बलों सहित स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों ने अपनी तैयारी को सफलता पूर्वक परखा। इस अभ्यास में पंाच यात्री रोपवे में फंसे दिखाये गये व उन्हें सुरक्षित निकाला गया व जो यात्री ट्रोमा में थे उनको तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल में पहुचाया गया व जो सामान्य थे उनका मानसिक उपचार मौके पर ही किया गया। अभ्यास के दोरान विद्युत विभाग के एसडीओ पंकज थपलियाल, आईटीबीपी अकादमी के जन संपर्क अधिकारी धर्मेंद्र भंडारी, लोनिवि सहायक अभियंता राजेंद्र पाल, सहित आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर, पुलिस, के अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *