नाग मंदिर में नाग पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया, हजारों भक्तों ने किए दर्शन। भंडारे का किया गया आयोजन।
मसूरी:- पर्यटन नगरी मसूरी के कार्टमेंकंजी रोड स्थित भगवान नाग देवता के मंदिर में नाग पंचमी पर मेले का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान नागराज के दर्शन किए। दूध, दही, मक्खन व घी आदि का प्रसाद चढाया व परिवार की खुश्हाली की कामना की।
ग्राम भटटा क्यारकुली क्षेत्र में कार्ट मेकंजी रोड पर भगवान नाग मंदिर में नाग पंचमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें दूर-दूर से आकर श्रद्धालुओं ने नाग देवता का आशीर्वाद प्राप्त किया इस मौके पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण किया वहीं ढोल दमाऊ की थाप पर नाग देवता अपने भक्तों पर अवतरित हुए और उन्हें आशीर्वाद दिया। मान्यता है कि नाग देवता मंदिर में मांगी गई मनोकामनाएं पूर्ण होती है। यहां पर मसूरी देहरादून के साथ ही आसपास के ग्रामीण भाग लेते हैं। इस मौके पर भट्टा क्यारकुली नाग देवता मंदिर समिति के सचिव सुधांशु रावत ने बताया कि हर वर्ष नाग पंचमी के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें दूर-दूर से लोग आकर नाग देवता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इस मौके पर नाग देवता मंदिर समिति के संरक्षक करण सिंह कोठाल ने बताया कि इस मंदिर की अपनी विशेष पहचान है बताया जाता है कि पूर्व में यहां पर गाय माता द्वारा नाग देवता को दूध पिलाया जाता था जब ग्रामीणों ने इसे देखा तो उन्होंने यहां पर नाग देवता मंदिर का निर्माण किया और तब से लेकर आज तक यहां पर मेले का आयोजन किया जाता है। वहीं यह भी कहा जाता है कि भगवान कृष्ण ने यहां आकर गो पालकों को उपदेश दिए थे। इस मौके पर मंदिर समिति के सचिव सुधांशु रावत ने कहा कि नाग देवता मंदिर में हर वर्ष नाग पंचमी पर मेला लगाया जाता है, जिसमें मसूरी, जौनपुर, देहरादून सहित देश के अन्य क्षेत्रों से भी श्रद्धालु आते है व भगवान नाग देवता के दर्शन करते है। वहीं इस मौके पर श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भी आयोजन किया जाता है जिसका नाग पंचमी के दिन समापन होता है व इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। मेले में श्रद्धालुओं को पहुचाने के लिए नगर पालिका परिषद की ओर से निःशुल्क दो बसों का संचालन किया गया जो दिनभर श्रद्धालुओं की सेवा में लगी रही। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष भीम सिंह रावत, अर्जुन कोटाल, हुकम सिंह रावत, होशियार सिंह थापली, संतोष सिंह थापली, राकेश रावत, आशीष रावत, हिम्मत थापली, अजय जदवाण, धीरज रावत, शमशेर सिंह रावत, दीपांशु ठाकुर, प्रीतम जदवाण सहित सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति, पुरुष, युवा शामिल रहे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.