लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त, कोठाल गेट राजपुर रोड के पास एक बड़ा वृक्ष टूट कर सड़क पर गिर गया, 2 घंटे मार्ग रहा बाधित।
सुनील उनियाल/ मसूरी:- लगातार हो रही बारिश के चलते कोठाल गेट के पास एक बड़ा वृक्ष टूट कर सड़क पर गिर गया। जिससे लगभग 2 घंटे मार्ग बाधित रहा सूचना पर मसूरी वन प्रभाग व फायर सर्विस के लोगों ने पेड़ कोे काट कर हटाया व यातायात सुचारू किया। वहीं कई स्थानों पर रोड पर मलवा आने पर जेसीबी के माध्यम से मलवा हटाया गया।
मसूरी देहराूदन ओल्ड राजपुर मार्ग पर कोठाल गेट के समीप एक बड़ा पेड़ रोड पर गिर गया जिससे रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गयी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मसूरी वन प्रभाग और फायर सर्विस को दी जिसके बाद फायर सर्विस की टीम ने सड़क पर गिरे वृक्ष को काटकर यातायात दो घंटे बाद सुचारु किया । विगत रात्रि से हो रही है मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है जिससे नदी नाले उफान पर हैं, वही बारिश के चलते मसूरी देहरादून मार्ग पर जगह जगह मलवा आने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीन से मलवे को साफ किया व यातायात सुचारू किया। बारिश के चलते गई स्थानों पर भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है और अभी भी लगातार बारिश का मौसम बना हुआ है ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है हालांकि उच्च अधिकारियों द्वारा आपदा प्रबंधन और संबंधित विभागों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है और लोगों से नदी नालों के किनारे जाने पर सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। इस मौके पर स्थानीय नागरिक अमित गुप्ता ने बताया कि बरसात से पहले नदी नाले और अन्य कार्यों को पूरा किया जाना चाहिए था क्योंकि तय समय पर बारिश का आना निश्चित है और प्राकृतिक आपदा को रोका नहीं जा सकता है, लेकिन सतर्कता बरती जा सकती है। उन्होेंने कहा कि अगर प्रशासन बरसात आने से पहले संवेदनशील क्षेत्रों में कार्य कर ले या नालों की सफाई कर दे तो आपदा से बचा जा सकता है।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.