पहाड़ों की रानी मसूरी में पानी की किल्लत को देखते हुए महिला कांग्रेस ने मंत्री गणेश जोशी व जल निगम का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया।
सुनील उनियाल
मसूरी:- महिला कांग्रेस ने पर्यटन नगरी में पानी की कमी से जूझ रही मसूरी वासियों की आवाज को बुलंद करते हुए शहीद भगत सिह चौक पर प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी, जल निगम व जल संस्थान का पुतला दहन किया। इन दिनों पूरी मसूरी पानी की किल्लत से परेशान है वहीं इससे पर्यटन भी प्रभावित हो रहा है व एक बार फिर से मसूरी में पानी के लिए पानी टैंकरों के भरोसे होना पड़ रहा है।
शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष व पालिका सभासद जसबीर कौर के नेतृत्व में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता कुलड़ी पार्किग में एकत्र हुए व वहां से पुतले के साथ प्रदेश सरकार, मंत्री गणेश जोशी, जल संस्थान व जल निगम के खिलाफ नारे बाजी करते हुए प्रदर्शन किया व शहीद भगत सिंह चौक पर पहुंचने के बाद मंत्री गणेश जोशी, जल निगम व जल संस्थान का पुतला जोरदार नारेबाजी के बीच दहन किया। इस मौके पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर ने कहा कि मसूरी में पानी की कमी को पूरा करने के लिए 144 करोड़ की योजना स्वीकृत की गयी लेकिन आज तक इस योजना का सही लाभ मसूरी की जनता को नहीं मिल पाया। 14 एमएलडी पानी की जगह केवल तीन से पांच एमएलडी पानी ही दिया गया व विगत लंबे समय से इस योजना का पानी नहीं मिल पा रहा है बताया जा रहा है कि योजना के पंप फेल हो गये हैं। उन्होंने कहा कि योजना के बनाये जाने पर भाजपा ने खूब प्रचार किया कि अब मसूरी में पानी की तंगी नहीं रहेगी लेकिन योजना के बने एक साल हो गये है लेकिन अभी तक योजना का पूरा पानी नहीं मिला व अब योजना से पानी नहीं आ रहा है वहीं लंढौर क्षेत्र भी पानी की कमी से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक योजना का उदघाटन तक नहीं हो पाया है। इन दिनों बड़ी मुश्किल में पर्यटकों की आवाजाही शुरू हुई लेकिन पानी की कमी से होटल वाले भी परेशान है, वहीं योजना की लाइनों को बिछाने में गुणवत्ता विहीन कार्य किया गया जिसके कारण अब लगातार पुश्ते ढह रहे है व लाइने टुट रही है। इस मौके पर सुनीता सेमवाल ने कहा कि पानी की कमी से लोग परेशान है सरकार मस्त है जनता त्रस्त है। उन्होने कहा कि जो पानी यमुना योजना से आया वह अधिक गंदा है पानी में मिटटी आने से बड़ी संख्या में बच्चों को पीलिया का शिकार होना पड़ा है और अब विगत कई दिनों से पानी की बूंद भी नहीं आ रही है। प्रदर्शन करने वालों में महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर, सुनीता सेमवाल, रिया, रीना, पिंकी, भारती, राजेश्वरी, अंजुम आदि थे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.