मसूरी:- पर्यटन नगरी में दीपावली पर्व पर पर्यटन के बढने से एक बार फिर जाम की स्थिति से पर्यटकों सहित आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। विशेष कर मसूरी देहरादन मार्ग पर जाम लगने के कारण आने जाने वालों को घंटो जाम में फंसने को मजबूर होना पड़ा। वहीं शहर के मालरोड सहित लंढौर बाजार, लाइब्रेरी, सहित अन्य मार्गों पर भी लोगों को जाम से जूझना पडा।
पर्यटन नगरी में पर्यटकों की आमद से जहां पर्यटन व्यवसाय से जुडे लोगों में उत्साह देखा गया वहीं मसूरी देहरादून मार्ग पर लगने वाले जाम से पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। विगत आपदा के कारण मसूरी देहरादून मार्ग पर पानी वाला बैंंड, बैलीब्रिज, कोल्हूखेत, व चूनाखाला के पास लग रहे जाम से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा व देहरादून से मसूरी तक का सफर तीन घंटो में पूरा करना पड़ा। जाम लगने से जहां पर्यटकों को घंटो जाम में फंसना पडा वहीं वापस लौट रहे पर्यटकों को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा। इस सीजन में भी कोल्हू खेत के आस पास तीन से चार किमी का जाम पिछले तीन चार दिनों से लग रहा है व एक ही स्थान पर घंटो जाम खुलने की प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। इससे सबसे अधिक परेशानी उन पर्यटकों को हो रही है जिनके हवाई जहाज के टिकट बुक हैं, जिन्होंने रेल में आरक्षण करवा रखा है या ऑन लाइन बसों की बुकिंग की थी। दो से तीन घंटे जाम में फंसे रहने पर कईयो की हवाई यात्रा छूट गयी, कईयों की ट्रेन छूट गयी व कईयों की बसे छूट गयी।

वहीं स्थानीय लोगों को भी जाम का खामियाजा भुगतना पड़ा। जो छात्र छात्राएं देहरादून उच्च शिक्षा के लिए जाते है उन्हें अपने कालेज में पहुंचना कठिन हो गया व उनकी पढाई प्रभावित हुई वहीं वापसी के लिए भी घंटो संघर्ष करना पडा। वहीं जो लोग रोजगार के लिए देहरादन जाते है, या मसूरी आते है या नौकरी पेशा है उन्हें भी जाम का खामियाजा भुगतना पड़ा व वे अपने कार्य पर समय से नहीं पहुंच पाये हालांकि पिछले दिनों पुलिस के उच्चाधिकारियों ने कड़े निर्देश दिए थे लेकिन उसके बाद स्थिति सामान्य होने पर ढील दी गयी जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहीं हाल शहर का भी रहा, मालरोड पर कई जगह, लंढौर बाजान, चार दुकान, पिक्चर पैलेस, लाइब्र्रेरी सहित अन्य मार्गो पर भी जाम से स्थानीय लोग व पर्यटक जूझते रहे। जिससे पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़ा होना लाजमी था। पुलिस की व्यवस्था न होने से ही जाम की स्थिति को दोष माना जा रहा है अगर मसूरी देहरादन मार्ग पर जहां जहां रोड खराब है पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था होती तो जाम नहीं लगता व लोगों को परेशान भी नहीं होना पड़ता। प्रशासन व पुलिस को जब पता है कि मसूरी देहरादून मार्ग आपदा के कारण क्षतिग्रस्त है व वहां पर लगातार दिन रात कार्य किया जा रहा है तो किसी को परेशानी न हो इसका बंदोबस्त पुलिस को ही करना था, लेकिन व्यवस्था न बनाये जाने के कारण लोगों को परेशान होना पड़ा यहां तक कि एंबुलेंस भी कई बार लंबे समय तक जाम में फंसी रही यह तो गनीमत है कि गंभीर रोगी नहीं थे ।