मसूरी:- मसूरी में विगत लंबे अर्से से हो रही पानी की किल्लत के चलते होटल उद्योग पर पड़ रहे प्रभाव के तहत मसूरी होटल एसोसिएशन ने प्रदेश के काबीना मंत्री व मसूरी विधायक गणेश जोशी को पत्र भेज कर समस्या का समाधान करने की मांग की है।
मंत्री जोशी को भेजे गये पत्र में कहा गया कि मसूरी में पानी की समस्या के समाधान के लिए 144 करोड की यमुना पेयजल योजना शुरू की गयी, लेकिन सीजन के बाद से लगातार पानी की समस्या बनी है, जिसके कारण होटल व्यवसाय प्रभावित हो रहा है, ज्ञापन में मांग की गयी कि जल निगम से योजना को जल संस्थान को हस्तांतरित करवाया जाय ताकि समस्या का समाधान हो सके। संज्ञान में आया है कि जल निगम अपनी जिम्मेदारी पर खरा नहीं उतर रहा है जिस कारण योजना को बने तीन साल होने के बाद भी लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इन दिनों पूरी मसूरी पानी के संकट से जूझ रही है। इस संबध में होटल एसोसिएशन मसूरी के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि मंत्री गणेश जोशी को पत्र देकर समस्या से अवगत करा दिया है व मुख्यमंत्री से समय मांगा गया है ताकि उनको विस्तार से समस्या के बारे में अवगत कराया जाय। उन्होंने कहा कि योजना के शुरू होने पर बताया गया था कि 2053 तक पानी की कोई कमी नहीं होगी, यह योजना 25 वर्षों तक पूरा पानी उपलब्ध करायेगा। लेकिन सीजन को छोड कर लगातार पानी की समस्या रही है, जल निगम क्या कर रहा है, किस कारण पानी नहीं मिल पा रहा है व योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जो चिंता का विषय है। इस मौके पर होटल एसोसिएशन के सचिव अजय भार्गव, दीपक अग्रवाल व उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी भी मौजूद रहे।
