जन औषधि सेवा सप्ताह के तहत समाज सेवा के लिए शुभ मंगलमय संस्था को सम्मानित किया गया।
सुनील उनियाल/
मसूरी। जन औषधि सेवा सप्ताह के तहत तिलक लाइब्रेरी सभागार में आयोजित एक कदम मात्र शक्ति की ओर कार्यक्रम में फार्मास्युटिकल और मेडिकल डिवाइसेज ब्यूरो ऑफ इंडिया एवं जन औषधि केंद्र लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन मसूरी की ओर से शुभ मंगलम संस्था को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
तिलक लाइब्रेरी सभागार में आयोजित सभागार में जन औषधि सेवा सप्ताह के तहत आयोजित एक कदम मात्र शक्ति की ओर कार्यक्रम लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी जन औषधि केंद्र की सीनियर फार्मासिस्ट नेहा पडियार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व बताया कि जन औषधि सप्ताह पूरे देश में मनाया जा रहा है जिसके तहत मसूरी में भी सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी वर्गों के लिए कार्यक्रम पूरे सप्ताह आयोजित किए जा रहे हें, इसी कड़ी में महिलाओं के लिए एक कदम मात्र शक्ति की ओर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गरीब लड़कियों की शादी में योगदान करने वाली सामाजिक संस्था शुभ मंगलम की अध्यक्ष रेनू अग्र्रवाल सहित छह सदस्यों को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहाकि समाज में महिलाओं के योगदान को नकारा नहीं जा सकता व आज मात्र शक्ति हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के दम पर समाज में अपना स्थान बना रही हैं व कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह शुभ मंगलम संस्था ने अभी तक 54 गरीब लड़कियों की शादी करवाने में सहयोग किया। उनके इस उत्कृष्ट व सामाजिक कार्य के लिए शभ मंगलम संस्था की सदस्यों को सम्मानित किया गया। जिसमें रेनू अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, रेनू वाही, दीपाली अग्रवाल, मंजू शर्मा, उमा गुप्ता है।ं उन्होंने इस मौके पर यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर जन औषधि केंद्रों की स्थापना की गई ताकि गरीबों को सस्ती दवायें मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि जन औषधि केंद्र में मिलने वाली दवाएं प्राइवेंट कंपनी की मंहगी दवाओं के समान है, उसमें कोई भी अंतर नहीं है। इस मौके पर शुभ मंगलम संस्था की अध्यक्ष रेनू अग्रवाल ने बताया कि उनकी संस्था ने अभी तक 54 गरीब लड़कियों की शादी में योगदान दिया है, संस्था 2020 से कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि संस्था पूरी परख के बाद ही शादी में योगदान देती है। इस मौके पर पुष्पा पडियार, नर्मदा नेगी, पुष्पा पुंडीर, मंजू खंडूरी, सुनीता नेगी, अनीता पुंडीर, निमाकांत, सुषमा, बिद्रा गुसाई, ललिता, रीता खुल्लर, मंजू चोहान, सुशीला पंवार मौजूद रहे।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.