पर्यटन नगरी मसूरी में कई क्षेत्रों मैं पानी की कमी से लोग परेशान।
सुनील उनियाल / मसूरी_ पर्यटन नगरी में पानी की कमी से कई क्षेत्रों के लोग परेशान हैं। जबकि मसूरी में पानी की कमी को दूर करने के लिए 150 करोड़ की योजना बनाई गयी, उसके बाद भी पानी की कमी का होना संबंधित विभागों की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है। मसूरी में विगत कई वर्षों से पानी की कमी हो रही थी जिसके कारण सीजन प्रभावित हो रहा था, जिसको ध्यान में रखते हुए मसूरी के विधायक व प्रदेश सरकार में काबीना मंत्री गणेश जोशी के प्रयासों व राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी के सहयोग से बड़ी योजना मसूरी को मिली लेकिन अब अगर पानी की कमी हो रही है तो इसके लिए किसको दोषी माना जाय। पानी की कमी होने के कारण पानी के टैंकर जो अब दिखना बंद हो गये थे, फिर से दिखने लग गये हैं। इन दिनों रमजान का पवित्र महीना भी शुरू हो गया है ऐसे में मुस्लिम समुदाय को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है, लढौर बाजार, बूचर खाना, अंडा खेत, किंक्रेग सहित कुलड़ी के कई क्षेत्रों में पानी की कमी के कारण स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी की पानी की कमी को दूर करने के लिए सरकार व मंत्री गणेश जोशी के प्रसास से बडी योजना लाई गयी ताकि मसूरी की जनता को पानी की कमी न हो व पानी के कारण पर्यटन प्रभावित न हो उसके बाद अगर पानी की कमी हो रही है तो इसके लिए जल संस्थान व जल निगम की कार्य प्रणाली में दोष है। वहीं जब जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत से इस संबंध में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि जल निगम की कुछ खामियों के कारण पानी की आर्पूिर्त नहीं हो पा रही है, इसके लिए विभाग की टीम कैंपटी गई है ताकि जल निगम की कमी को ठीक किया जा सके। वहीं उन्हेांने बताया कि छावनी क्षेत्र में मौसम खराब होने व बिजली की आपूर्ति बाधित होने से पानी की कमी हुई है, जिसे ठीक कर लिया गया है।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.