पहले नव रात्रि पर श्रद्धालुओं ने मंदिरों में जाकर मां दुर्गा के दर्शन कर पुण्य कमाया।
सुनील उनियाल/
मसूरी। चैत्र नवरात्रों का पहला दिन पर्यटन नगरी मसूरी में श्रद्धाुलओं ने पूरी श्रद्धा के साथ मनाया। इस मौके पर लोगों ने घरों में व्रत रखे व पूजा अर्चना के साथ मां दुर्गा से परिवार की खुशहाली की कामना की। वहीं इस मौके पर बड़ी संख्या स्थानीय श्रद्धालुओं व पर्यटकों ने मां सुरकंडा के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की व मां सुरकंडा के दर्शन कर परिवार की खुशहाली की कामना की।
नवरात्रि के पहले दिन जहां लोगों ने घरों में पूजा अर्चना की वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिरों में जाकर मांदुर्गा के दर्शन किए। लंढौर सनातन धर्म मंदिर, कुलड़ी के राधाकृष्ण मंदिर व लाइब्रेरी के लक्ष्मी नारायण ंमदिर सहित कैमल बैक रोड स्थित मां दुर्गा मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर परिवार के खुशहाली की कामना की। वहीं घरों में श्रद्धालुओं ने व्रत रखे व मां के घट की स्थापना कर हरियाली बोई। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने परिवार की खुशहाली की कामना की व शाम को पूजा अर्चना के साथ व्रत तोड़ा व प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर श्री सनातन धर्म मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रातः लंढौर विकास समिति के अध्यक्ष रवि गोयल के सौजन्य से विशाल घंटा स्थापित किया गया वहीं महाराजा अग्रसेन प्रतिमा स्थल अपर मालरोड में अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अनुज तायल, महामंत्री संदीप अग्रवाल, संयोजक अतुल अग्रवाल व सहय संयोजक राजीव सिंघल की ओर से पुष्प अर्पण एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।
संपादक: सुनील उनियाल
Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.