सुनील उनियाल/ मसूरी_लंढौर बाजार का कुछ क्षेत्र लगातार विगत कई वर्षों से धंस रहा है जिसके कारण इस क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों व दुकानदारों में हर समय भय का वातावरण बना रहता है, जिस पर नगर पालिका मसूरी ने सीबीआरआई को पत्र भेज कर इस क्षेत्र का सर्वे करने के लिए कहा, जिस पर टीम ने लंढौर बाजार व साउथ रोड का निरीक्षण किया व इसके बाद चार दिनों तक लगातार सर्वे किया जायेगा।
सीबीआरआई की टीम वैज्ञानिक आशीष कपूर के नेतृत्व में मसूरी पहुंची व लंढौर क्षेत्र का निरीक्षण किया व उसके बाद मसूरी के अन्य स्थलों का भी सर्वें किया जायेगा जिसकी रिपोर्ट भेजी जायेगी ताकि इस धंसाव के बारे में सही जानकारी मिल सके व उसके बाद उपचार की योजना बनायी जायेगी। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक अजय चौरसिया के निर्देशन में 18 लोगों की टीम आयी है जो एनडीएमए के द्वारा प्रोजेक्ट मिला है जिसके तहत टीम मसूरी आयी है जो सर्वे करेगी। इसमें पूरे एरिया का सर्वें करेंगे व उसका रिस्क मैप तैयार किया जायेगा कि उस एरिया में किस तरह के भवन है व उनकी दशा क्या है, इसके बाद मसूरी के अन्य क्षेत्र में भी चार दिनों तक सर्वे किया जायेगा जिसकी रिपोर्ट बनायी जायेगी जो एनडीएमए को भेजी जायेगी जिसके बाद पॉलिसी मेकर को निर्णय लेने में आधार मिलेगा। उन्होने बताया कि सर्वेक्षण में केवल भवन ही नहीं पूरे क्षेत्र को देखा जायेगा उसमें लोग रह रहे है कहां धसाव है कितना धंसाव है व इसका कारण क्या है। इसको देखा जायेगा उसके बाद भवन को सुरक्षा को देखा जायेगा व उसके बाद उसकी मरम्मत के बारे में निर्णय लिया जायेगा अन्यथा अगर तोडनी पडी तो उसका निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोहिनूर भवन को तोड़ना जरूरी समझा गया ताकि अन्य भवन प्रभावित न हो सके। उन्होंने बताया कि यह सर्वे उत्तराखंड के अन्य स्थानों के साथ ही हिमाचल में भी किया जा रहा है। इस मौके पर भरत सिंह चौहान सहित पालिका व लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी व सुपरवाइजर सहित बाजार के लोग मौजूद रहे।