April 19, 2025

सार्थक बिगुल

पर्वतीय क्रांति की आवाज

मसूरी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम।

सुनील उनियाल/    मसूरी_   मसूरी इंटरनेशनल    स्कूल में  आयोजित वार्षिक पुरकार वितरण एवं पीवाईपी विदाई समारोह पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को अभीभूत किया।
विद्यालय के सभागार में आयोजित विदाई समारोह में मुख्य अतिथि संस्थापक व सीईओ प्रचीम स्टूडियो कैप्टन प्रवीण चतुर्वेदी का प्रधानाचार्या शालु बबर ने पुष्प् गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं ने गणेश वंदना व देव आहवान  के साथ किया। इस मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। जिसमें भारत की प्राचीन भारतीय संस्कृति की अनुपम झलक देखने को मिली जिसे छात्राओं ने अपनी कला से मोहक बना दिया। इस मौके पर विद्यालय की वर्ष भर की गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गये वहीं विद्यालय से पास आउट होने वाली छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या शालु बबर ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 की रिपोर्ट विस्तार से प्रस्तुत की जिसमें शिक्षा के साथ खेलकूद व अन्य विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रधानाचार्या शालु बबर ने अपने संबोधन में कहा कि चरित्र निर्माण और व्यक्त्वि विकास का अर्थ व्यक्ति अपने विचारों, व्यवहार और कार्यों में सदभावना और नैतिक मूल्यों का पालन करे। चरित्र निर्माण और व्यक्त्वि विकास भारतीय शिक्षा का एक अहम लक्ष्य है। इसके बाद मुख्य अतिथि कैप्टन प्रवीण चतुर्वेदी ने छात्राओं को जीवन में श्रेष्ठ गुणों को धारण करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं, अभिभावक तथा छात्राएं मौजूुद रही।

Sfgrsvcfdx
+ posts

संपादक: सुनील उनियाल

Welcome to Sarthak bigul Website, We provides latest and trending news very fast.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *